भोपाल। गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले ही आग लगने की कई घटनाएं राजधानी भोपाल में सामने आने लगी हैं. देर रात शहर के सबसे व्यस्ततम डीबी मॉल में आग लगने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि मॉल के ग्राउंड फ्लोर के मुख्य द्वार के पास केबल में आग लग गई थी. हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर तुरंत आग पर काबू पा लिया, जिसकी वजह से एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई.
डीबी मॉल के ग्राउंड फ्लोर में लगी आग, बड़ा हादसा टला - भोपाल न्यूज
भोपाल के डीबी मॉल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत आग पर काबू पा लिया, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
डीबी मॉल में लगी आग
देर रात जिस समय मुख्य द्वार के पास आग लगी, उस समय मॉल में हजारों लोग अपने परिवार के साथ खरीदारी कर रहे थे. अगर समय रहते इस घटना की सूचना नगर निगम के कंट्रोल रूम में नहीं दी गई होती, तो काफी नुकसान हो सकता था. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी.