मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

शादी पार्टी के दौरान लगी आग, टली बड़ी दुर्घटना - कोहेफिजा थाना क्षेत्र

कोहेफिजा थाना क्षेत्र अंतर्गत फिटनेस सेंटर के पास आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. हलांकि मौके पर पहुंती दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.

Fire breaks out in Kohefija of Bhopal
शादी पार्टी के दौरान लगी आग

By

Published : Feb 16, 2021, 9:17 PM IST

भोपाल।कोहेफिजा थाना क्षेत्र अंतर्गत फिटनेस सेंटर के पास आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. हलांकि मौके पर पहुंती दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है आग एक शादी पार्टी के दौरान लगी थी और जिस हॉल में ये आग लगी उसकी आज ओपनिंग थी.

शादी पार्टी के दौरान लगी आग

किचन में लगी थी आग

बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण किचन की गैस में लीकेज था. किचन में खाना बनाने का काम चल रहा था, उसी दौरान आग लग गई. आग अचानक इतनी तेज हो गई की. कुछ सेकंड में पूरे फ्लोर पहुंच गई.

घटना के दौरान हॉल में करीब 25 लोग फंस गए थे, जिन्हें मौके पर पहुंचे बचाव दल ने रेस्क्यू कर बचाया

तीसरे फ्लोर में था पूरा कार्यक्रम

सबसे नीचे फ्लोर में हॉल उसके ऊपर फ्लोर में रुकने के कमरे और तीसरे फ्लोर में भी रुकने के कमरे के साथ ही किचन के अलावा शादी का पूरा कार्यक्रम था, जहां काफी लोग मौजूद थे.

5 फायर बिग्रेड की मदद से बुलाई गई आग

फायर फाइटर रफी ने बताया कि आग बुझाने के लिए 5 फायर बिग्रेड की मदद ली गई. फतेहगढ़, बैरागढ़ और बोगदा पुल की फायर बिग्रेड की मदद से लगभग घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details