भोपाल।कोहेफिजा थाना क्षेत्र अंतर्गत फिटनेस सेंटर के पास आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. हलांकि मौके पर पहुंती दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है आग एक शादी पार्टी के दौरान लगी थी और जिस हॉल में ये आग लगी उसकी आज ओपनिंग थी.
किचन में लगी थी आग
बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण किचन की गैस में लीकेज था. किचन में खाना बनाने का काम चल रहा था, उसी दौरान आग लग गई. आग अचानक इतनी तेज हो गई की. कुछ सेकंड में पूरे फ्लोर पहुंच गई.
घटना के दौरान हॉल में करीब 25 लोग फंस गए थे, जिन्हें मौके पर पहुंचे बचाव दल ने रेस्क्यू कर बचाया