मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

विवादित बयान देने पर पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह पर FIR दर्ज - बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह का बयान

पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह पर भोपाल के हबीबगंज थाने में FIR दर्ज की गई है, सुरेंद्र नाथ पर आपत्तिजनक बयान देने के बाद ये मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सुरेंद्र नाथ सिंह

By

Published : Oct 23, 2019, 2:10 AM IST

भोपाल। बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह का बयान अब उनके लिए मुसीबत बन गया है. पूर्व विधायक ने अपनी बेटी को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कुछ आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसे पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए मामला दर्ज किया है. राजधानी के हबीबगंज थाने में इस मामले को लेकर पूर्व विधायक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

बयान से बढ़ी मुसीबत


हबीबगंज थाना प्रभारी एपी सक्सेना का कहना है कि कमला नगर थाने में पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने 16 अक्टूबर को अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. उनकी बेटी को पुलिस के द्वारा ढूंढ कर भोपाल लाया गया, इसके बाद जेपी अस्पताल परिसर में गौरवी सेंटर काउंसलिंग के लिए भेजा गया था. अपनी बेटी से मिलने के बाद सुरेंद्रनाथ सिंह ने अस्पताल परिसर में ही पत्रकारों से बातचीत के दौरान कई बार आपत्तिजनक भाषा का उपयोग किया.


उन्होंने बताया कि पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह ने लवजिहाद, धर्म परिवर्तन और आतंकी संगठन के बार में बोलते हुए आपत्तिजनक बयान दिया था. सुरेंद्रनाथ सिंह का के बयान का वीडियो सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से लगातार प्रसारित किया जा रहा है. पूर्व विधायक के द्वारा कही बातें धर्म के आधार पर विभिन्न समुदाय के बीच शत्रुता, सप्रवर्तन और सौहार्द्र बिगाड़ने वाली दिखाई दे रही हैं.

सुरेंद्रनाथ सिंह पर लगी ये धाराएं
पुलिस ने पूर्व विधायक के इस बयान पर भारतीय दंड विधान की धारा 153 (क) और विभिन्न वर्गों के बीच शत्रुता, घृणा, वैमनस्य पैदा या सप्रवर्तन करने वाला बयान दिया है इसलिए भारतीय दंड विधान की धारा 505 (2) के तहत दंडनीय अपराध प्रथम दृष्टया पाया गया है, इसलिए उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details