भोपाल। बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह का बयान अब उनके लिए मुसीबत बन गया है. पूर्व विधायक ने अपनी बेटी को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कुछ आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसे पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए मामला दर्ज किया है. राजधानी के हबीबगंज थाने में इस मामले को लेकर पूर्व विधायक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
हबीबगंज थाना प्रभारी एपी सक्सेना का कहना है कि कमला नगर थाने में पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने 16 अक्टूबर को अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. उनकी बेटी को पुलिस के द्वारा ढूंढ कर भोपाल लाया गया, इसके बाद जेपी अस्पताल परिसर में गौरवी सेंटर काउंसलिंग के लिए भेजा गया था. अपनी बेटी से मिलने के बाद सुरेंद्रनाथ सिंह ने अस्पताल परिसर में ही पत्रकारों से बातचीत के दौरान कई बार आपत्तिजनक भाषा का उपयोग किया.