भोपाल।गांजा तस्करों को फाइनेंस करने के मामले में पुलिस ने एक एक पुलिसकर्मी को आरोपी बनाया है. कुछ दिन पहले ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने गांजा तस्करों को पकड़ा था, जिन गांजा तस्करों को पकड़ा था, उनसे पूछतांछ में मालूम पड़ा था की उसे भोपाल में पहस्त एक सिहापी ही फाइनेंस करता था.
पुलिसकर्मी ही निकला गांजा तस्करों का फाइनेंसर, FIR दर्ज - DIG Irshad Wali
गांजा तस्करों को फाइनेंस करने के मामले में पुलिस ने एक एक पुलिसकर्मी को आरोपी बनाया है. आरोपी पुलिसकर्मी भोपाल में पदस्थ, लेकिन कोरोना के कारण अभी छुट्टी पर हैं.
बताया जा रहा है आरोपी पुलिस कर्मी ने कमाई के लालच में गांजा तस्करों को डेढ़ लाख रुपए दिए थे. सिपाही ने पैसे अपने खाते से ही इन्हें ट्रांसफर किए थे. पैसे सिपाही अभी भोपाल पुलिस लाइन में पदस्थ है.
क्या है मामला
क्राइम ब्रांच ने रविवार दोपहर में ग्वालियर-झांसी हाईवे पर 51 किलो गांजे के साथ तस्कर सुनील और केशव को पकड़ा था. क्राइम ब्रांच की पूछताछ में पता चला कि इनका फाइनेंसर भोपाल पुलिस लाइन में पदस्थ सिपाही सुभाष सिंह गुर्जर है. डीआईजी इरशाद वली के मुताबिक सिपाही के खिलाफ पहले भी शिकायत मिलने पर उसे निलंबित किया जा चुका है. वह कोरोना होने पर छुट्टी पर है. ग्वालियर एसपी से रिपोर्ट मिलने पर सिपाही के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.