मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

" मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं " वाले बयान पर श्वेता तिवारी ने मांगी माफी - भोपाल ब्रेकिंग न्यूज़

FIR lodged against Actress Shweta Tewari on her controversial statement on God
फिल्म कलाकार श्वेता तिवारी के खिलाफ FIR दर्ज

By

Published : Jan 28, 2022, 9:10 AM IST

Updated : Jan 28, 2022, 5:04 PM IST

09:07 January 28

श्वेता तिवारी ने की थी भगवान को लेकर विवादित टिप्पणी

भोपाल। भगवान को लेकर दिये गये विवादित बयान ने टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने पर एक्ट्रेस के खिलाफ भोपाल के श्यामला ​हिल्स थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है. हालांकि श्वेता तिवारी ने इस मामले में माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. श्वेता तिवारी ने भोपाल में विवादित बयान देते हुए कहा था कि उनकी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं. इसके बाद देश भर में हंगामा मच गया. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने भगवान का अपमान बर्दाश्त नहीं करने की बात कहकर भोपाल पुलिस कमिश्नर को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था.

श्वेता तिवारी ने अपनी ब्रा को लेकर ये कमेंट दिया, देखें वीडियो

श्वेता तिवारी प्रमोशन के लिए आई थीं भोपाल

श्वेता तिवारी बुधवार को भोपाल अपनी आगामी वेब सीरीज की अनाउंसमेंट के लिए पहुंची थीं. श्वेता ने अपनी टीम के साथ एक प्रेस कॉफ्रेंस में भाग लिया था. श्वेता ने यहां मीडिया से बात करते हुए भगवान को लेकर आपत्तिजनक बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि "मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं." श्वेता के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एक्ट्रेस के लिए लोगों में काफी गुस्सा दिख रहा है. लोगों का कहना है उन्होंने इस तरह का बयान देकर भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए थे जांच के आदेश

श्वेता तिवारी के बयान के बाद विरोध शुरू हो गया था, राजधानी भोपाल में हिंदू संगठनों ने एक्ट्रेस का पोस्टर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया था. वहीं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान पर ऐतराज जताते हुए कहा था कि धर्म के नाम पर सेलेब्रिटी हदें पार कर रहे हें. उन्होंने भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को 24 घंटे में जांचकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिए थे. वहीं कांग्रेस ने भी कहा था कि जांच नहीं सीधे एफआईआर होनी चाहिए.

Last Updated : Jan 28, 2022, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details