भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज FIR आपके द्वार योजना की शुरुआत की. जिसकी पहली FIR राजधानी भोपाल के जवाहर चौक इलाके में रहने वाले सुनील चतुर्वेदी के घर पहुंच कर डायल- 100 की टीम ने दर्ज की. आज से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रदेश के कुल 23 स्थानों में इस योजना की शुरुआत की गई है. जिसके तहत डॉयल-100 आपके घर पर ही आकर FIR दर्ज करेगी. राजधानी भोपाल के पिपलानी और बैरसिया थाने में इस योजना को शुरू किया गया है.
मध्यप्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों पर एक थाना शहरी और एक ग्रामीण थाने में इस योजना की शुरुआत की गई है. 31 अगस्त तक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसे चलाया जाएगा. उसके बाद इस योजना का आकलन कर उसे प्रदेश में आगे बढ़ाया जाएगा. हालांकि गंभीर अपराधों की FIR संबंधित थाने में ही दर्ज की जाएगी और साधारण अपराध में पुलिस के डायल-100 पर FIR दर्ज की जाएगी.