मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP में FIR आपके द्वारा योजना की शुरुआत, अब पुलिस घर जाकर दर्ज करेगी शिकायत - MP में FIR आपके द्वारा योजना की शुरुआत

मध्य प्रदेश पुलिस ने FIR आपके द्वार योजना की शुरुआत की है. जिसके तहत पुलिस अब किसी भी व्यक्ति की शिकायत पर उसकी FIR दर्ज करने उसके घर पर ही जाएगी. ताकि उसे पुलिस थाना न आना पड़े. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस योजना की शुरुआत की.

bhopal news
MP में FIR आपके द्वारा योजना की शुरुआत

By

Published : May 11, 2020, 1:09 PM IST

भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज FIR आपके द्वार योजना की शुरुआत की. जिसकी पहली FIR राजधानी भोपाल के जवाहर चौक इलाके में रहने वाले सुनील चतुर्वेदी के घर पहुंच कर डायल- 100 की टीम ने दर्ज की. आज से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रदेश के कुल 23 स्थानों में इस योजना की शुरुआत की गई है. जिसके तहत डॉयल-100 आपके घर पर ही आकर FIR दर्ज करेगी. राजधानी भोपाल के पिपलानी और बैरसिया थाने में इस योजना को शुरू किया गया है.

MP में FIR आपके द्वारा योजना की शुरुआत

मध्यप्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों पर एक थाना शहरी और एक ग्रामीण थाने में इस योजना की शुरुआत की गई है. 31 अगस्त तक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसे चलाया जाएगा. उसके बाद इस योजना का आकलन कर उसे प्रदेश में आगे बढ़ाया जाएगा. हालांकि गंभीर अपराधों की FIR संबंधित थाने में ही दर्ज की जाएगी और साधारण अपराध में पुलिस के डायल-100 पर FIR दर्ज की जाएगी.

FIR आपके द्वार योजना की शुरुआत, भोपाल के जवाहर चौक निवासी सुनील चतुर्वेदी की गाड़ी चोरी होने पर डायल-100 वाहन की टीम ने उनके घर पहुंचकर पहली FIR दर्ज करके की. योजना की शुरुआत करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, मध्य प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य है, जो इस तरह की योजना की शुरुआत करने जा रहा है. अब तक आप पुलिस के पास FIR दर्ज कराने जाते थे. अब पुलिस आपके घर पर ही FIR दर्ज करने आएगी.

गृह मंत्री ने कहा कि, फिलहाल इस योजना की शुरुआत कुछ ही थानों से की जा रही है. आने वाली समय में योजना का आकलन कर और इसकी सफलता के बाद प्रदेश के सभी थानों में इस योजना को लागू किया जाएगा. इस दौरान डीजीपी विवेक जौहरी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details