भोपाल।कोरोना महामारी के संकट के दौर में शेयर मार्केट में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. जिसके चलते निवेशक भी बाजार में पैसा लगाने से घबरा रहे हैं. हालांकि बाजार विशेषज्ञों की मानें तो इस दौर में पैसा लगाना चुनौतीपूर्ण तो है, लेकिन यदि सावधानी से निवेश किया जाए तो यह अच्छा रिटर्न मिल सकता है. खासतौर से एफएमसीजी, फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनियों में निवेश फायदे का सौदा साबित होगा.
फाइनेंशियल एडवाइजर और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सीनियर मेंबर आदित्य मनिया जैन के मुताबिक मौजूदा दौर में मार्केट में आ रहे उतार-चढ़ाव को देखते हुए निवेश में विशेष सावधानी रखनी होगी. लोगों की जरूरत के सामानों से जुड़ी कंपनियों में निवेश फायदेमंद साबित हो सकता है. 23 मार्च के बाद निवेश करने वालों ने 20 से 40 फीसदी तक मुनाफा कमाया है. हालांकि ऐसे मौके बार-बार सभी को नहीं मिलते, इसलिए निवेश करने के पहले सावधानी रखनी बहुत जरूरी है.
कहां और कैसे करें निवेश
फाइनेंसियल एडवाइजर आदित्य मनिया जैन का कहना है कि लोगों को बाजार में निवेश करने से पहले अपनी सुरक्षा के लिए रखी गई रकम में से 50 फीसदी रकम फिलहाल बैंक में बचा कर रखनी चाहिए, ताकि किसी तरह की आपात स्थिति में इसका उपयोग किया जा सके. उन्होंने कहा कि निवेश हमेशा इक्विटी मार्केट, म्यूच्यूअल फंड के माध्यम से करें. वित्तीय आधारित कंपनियां और सेंसेक्स आधारित कंपनियों में निवेश करें. एफएमसीजी, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनियों को मौजूदा परिस्थितियों में प्राथमिकता दें, तो ज्यादा अच्छा रहेगा.