मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सत्यनारायण की कथा controversy: हिंदू धर्म soft target क्यों, नरोत्तम मिश्रा बोले- सख्त कार्रवाई होगी - फिल्म सत्यनारायण की कथा का बदलेगा नाम

सत्यनारायण की कथा controversy: फिल्म सत्यनारायण की कथा के टाइटल को लेकर चल रहे विवाद में अब मध्य प्रदेश की भी एंट्री हो गई है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फिल्मकार जानबूझकर हिंदू धर्म को टारगेट करते हैं. इस मामले में डीजीपी को जांच करने और कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

film controversy
सत्यनारायण की कथा controversy

By

Published : Jul 5, 2021, 1:18 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 2:24 PM IST

भोपाल। कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्म सत्यनारायण कथा अपने नाम को लेकर विवादों में घिरी हुई है. अब फिल्म के नाम को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी आपत्ति जताई है. उन्होंने प्रदेश के डीजीपी विवेक जोहरी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

सत्यनारायण की कथा controversy

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि फिल्म निर्माता हिंदू धर्म को टारगेट करना बंद करें. उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माता कभी किसी दूसरे धर्म पर लिखने की जुर्रत नहीं करते. ऐसा कभी नहीं हुआ कि इन्होंने अल्पसंख्यक वर्ग और उनके धर्म को लेकर लिखा हो. इन्हें हमेशा सबसे सॉफ्ट टारगेट हिंदू धर्म के देवी देवता ही लगते हैं. इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.

फिल्म के टाइटल को लेकर हो रहा विरोध

फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला की आगामी फिल्म सत्यनारायण की कथा को लेकर विरोध हो रहा है. फिल्म के नाम को लेकर भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर सहित कई हिंदूवादी संगठनों ने विरोध जताया है. हिंदूवादी संगठन संस्कृति बचाओ मंच ने शनिवार को भोपाल में अलग-अलग जगहों पर निर्माता निर्देशक साजिद नाडियाडवाला के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करने को लेकर ज्ञापन भी सौंपा था. सत्यनारायण की कथा एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म है. फिल्म के मुख्य अभिनेता कार्तिक आर्यन हैं. साजिद नाडियाडवाला के साथ कार्तिक की ये पहली फिल्म है. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब किसी बॉलीवुड फिल्म को लेकर विवाद पैदा हुआ हो. पिछले साल रिलीज हुई अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी के नाम को लेकर भी विवाद पैदा हुआ था.

चाहे नियम तोड़ो, कानून तोड़ो ! बस काम होना चाहिए: मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की 'दबंगई'

बदला जाएगा फिल्म का नाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म सत्यनारायण की कथा का नाम बदला जा सकता है. फिल्म के डायरेक्टर समीर ने एक बयान जारी कर कहा है, कि फिल्म का नाम बदला जाएगा. हम नहीं चाहते कि किसी की भावनाओं को आहत किया जाए. फिल्म का जो टाइटल होता है उसे काफी क्रिएटिव प्रॉसेस के बाद फाइनल किया जाता है. लेकिन हमने अब फैसला लिया है कि जो नाम अनाउंस किया गया था, उसके स्थान पर कोई दूसरा नाम रखा जाए ताकि किसी की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे.

वेब सीरीज 'तांडव' पर भी मचा था बवाल

वेब सीरीज 'तांडव' के खिलाफ हिंदू धर्म की भावनाएं भड़काने के आरोपों को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हुआ था. मध्यप्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस सीरीज के खिलाफ विधि विभाग से कार्रवाई के लिए कहा था. जिसके बाद जबलपुर के ओमती थाना में एफआईआर दर्ज हुई. गृहमंत्री ने यहां तक कह दिया था कि मामले में गिरफ्तारी के लिए हमारी टीम महाराष्ट्र जाएगी.विश्व हिंदू परिषद की शिकायत पर पुलिस से कानूनी सलाह लेने के बाद निर्देशक अली अब्बास और लेखक गौरव सोलंकी के अलावा अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई. ओमती पुलिस थाना में धारा 153, 295 और 505 के तहत मामला दर्ज हुआ.

A Suitable Boy पर मचा था हंगामा

NETFILX पर रिलीज हुई A Suitable Boy सिरीज के मामले में जोरदार हंगामा हुआ था. सीरीज के एक दृश्य को लेकर 'लव जिहाद' का मामला उठा . NETFILX पर रिलीज हुई A Suitable Boy की शिकायत के बाद NETFILX के दो अधिकारियों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई थी. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले में जांच के आदेश दिए थे.

NETFLIX के प्रबंधन से जुड़ी मोनिका शेरगिल और अंबिका खुराना पर FIR

वेब सीरीज 'A Suitable boy' में आपत्तिजनक दृश्यों के लिए OTT Platform NETFLIX के प्रबंधन से जुड़ी मोनिका शेरगिल और अंबिका खुराना के खिलाफ रीवा के सिविल लाइंस थाने में धारा 295ए (धार्मिक भावनाओं को जानबूझ कर ठेस पहुंचाने) के तहत एफआईआर दर्ज की गई .

Last Updated : Jul 5, 2021, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details