भोपाल। मध्य प्रदेश को आने वाले दिनों में फिल्म सिटी के रूप में विकसित करने की तैयारी है. ज्यादा से ज्यादा फिल्म निर्माता मध्यप्रदेश में आए, इसके लिए सरकार नियमों में भी लचीलापन ला रही है. मध्य प्रदेश सरकार ने पर्यटन नीति में सुधार करते हुए फिल्म शूटिंग की परमिशन को लोक सेवा गारंटी में शामिल कर लिया है. इसके माध्यम से अब प्रदेश में फिल्म की शूटिंग के लिए आने वाले डायरेक्टरों को इसकी परमिशन अधिक से अधिक 15 दिन के भीतर ही मिल जाएगी. इसके लिए जिला कलेक्टर को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. (MP get benefit of film industry)
पर्यटन विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेट्री शिव शेखर शुक्ला का बयान: पर्यटन विभाग के पीएस शिवशेखर शुक्ला ने इस बात पर आभार माना है. 'शुक्ला का कहना है कि, लोक सेवा गारंटी में शूटिंग की परमिशन को शामिल करने से निश्चित ही मध्य प्रदेश के फिल्म उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. पर्यटन की दृष्टि से मध्यप्रदेश बेहद अच्छा है, जिसका असर आने वाले दिनों में नजर आएगा. विभाग भी इसके लिए लगातार प्रयास कर रहा है. (film shooting in MP)