मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP में मारपीट के बाद कांग्रेस नेता 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित - संगठन प्रभारी ने महेश पटेल को नोटिस जारी किया

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में कांग्रेस के दो गुटों में मारपीट हुई. कारण महेश पटेल और कांतिलाल भूरिया के बीच सियासी तनातनी माना जा रहा है. संगठन प्रभारी चंद्र प्रभाष शेखर ने महेश पटेल को नोटिस जारी करते हुए 6 साल के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.

Mahesh Patel expelled from Congress for six years
महेश पटेल छह साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित

By

Published : Mar 18, 2022, 12:23 PM IST

अलीराजपुर/भोपाल। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में गुरुवार को कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ गए. एक तरफ जहां विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया अपने समर्थकों के साथ थे, तो दूसरी ओर विधानसभा के उम्मीदवार रहे पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल के समर्थक. इस घटना को कांग्रेस ने गंभीरता से लेते हुए पटेल को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. अलिराजपुर के जोबट में आयोजित भगोरिया मेला से लौटते समय पूर्व केंद्रीय मंत्री और विधायक कांतिलाल भूरिया व युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया की कार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस मामले में आरोप महेश पटेल से जुड़े लोगों पर लगा, महेश पटेल विधानसभा का चुनाव लड़ चुके है और पार्टी के जिलाध्यक्ष भी रहे हैं. वहीं पटेल के बेटे ने भूरिया पर आरोप लगाया, दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत की.

महेश पटेल और कांतिलाल भूरिया के बीच सियासी तनातनी

विक्रांत भूरिया और महेश पटेल एक दूसरे पर हमला व मारपीट करने के आरोप लगा रहे हैं. दोनों के बीच काफी अरसे से सियासी तनातनी चल रही हैं. पटेल उप-चुनाव में हार के लिए भूरिया केा जिम्मेदार मानते रहे है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष (संगठन प्रभारी) चंद्र प्रभाष शेखर ने पटेल को नोटिस जारी करते हुए कहा, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी को यह जानकारी प्राप्त हुई है कि आपके संरक्षण में अलिराजपुर क्षेत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ अत्यंत आपत्तिजनक व अनुचित व्यवहार किया गया है. आपका यह आचरण कांग्रेस की रीति-नीति के सर्वथा विपरीत है. इस आचरण को अनुशासनहीनता मानते हुए, आपको कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित किया जाता है.

इनपुट - आईएएनएस

कांग्रेस के निशाने पर नए संगठन महामंत्री! सुर्खियों में आया अशोकनगर राशन घोटाला, हितानंद शर्मा के करीबी राशन घोटाले में थे शामिल

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details