अलीराजपुर/भोपाल। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में गुरुवार को कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ गए. एक तरफ जहां विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया अपने समर्थकों के साथ थे, तो दूसरी ओर विधानसभा के उम्मीदवार रहे पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल के समर्थक. इस घटना को कांग्रेस ने गंभीरता से लेते हुए पटेल को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. अलिराजपुर के जोबट में आयोजित भगोरिया मेला से लौटते समय पूर्व केंद्रीय मंत्री और विधायक कांतिलाल भूरिया व युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया की कार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस मामले में आरोप महेश पटेल से जुड़े लोगों पर लगा, महेश पटेल विधानसभा का चुनाव लड़ चुके है और पार्टी के जिलाध्यक्ष भी रहे हैं. वहीं पटेल के बेटे ने भूरिया पर आरोप लगाया, दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत की.
महेश पटेल और कांतिलाल भूरिया के बीच सियासी तनातनी