मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP में अब 'पुरूष' बनेगी महिला कॉन्सटेबल, जानिए फीमेल से मेल बनने के पीछे का चौकाने वाला मामला

जिला पुलिस बल में पदस्थ एक महिला आरक्षक अपना जेंडर चेंज (Female Constable Gender Change) कराएगी. महिला आरक्षक ने इस संबंध में राज्य शासन ने इसके लिए अनुमति मांगी थी. जिस पर गृह विभाग ने अपनी मुहर (mp government approved application) लगा दी है.

female-constable-gender-chang
अब 'पुरूष' बनेगी महिला कॉन्सटेबल

By

Published : Dec 1, 2021, 7:31 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 8:02 PM IST

भोपाल।जिला पुलिस बल में पदस्थ एक महिला आरक्षक अपना जेंडर चेंज (Female Constable Gender Change) कराएगी. महिला आरक्षक ने इस संबंध में राज्य शासन ने इसके लिए अनुमति मांगी थी. जिस पर गृह विभाग ने अपनी मुहर लगा दी है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इस मामले में सभी संबंधित प्रक्रियाओं का पालन किया गया है. यह महिला आरक्षक फिलहाल भोपाल जिला पुलिस बल के ऑफिस में पदस्थ है.

अब 'पुरूष' बनेगी महिला कॉन्सटेबल

महिला में थे पुरूषों जैसे लक्षण, डॉक्टर से सलाह के बाद किया जेंडर चेंज का फैसला
भोपाल पुलिस बल में पदस्थ एक महिला आरक्षक को कुछ समय से अपनी बॉडी में कुछ शारीरिक बदलाव दिखाई दे रहे थे. ये बदलाव पुरूषों के शरीर में होने वाले बदलावों जैसे थे. इस संबंध में महिला आरक्षक ने डॉक्टर से सलाह ली. आरक्षक ने इस संबंध में गांधी मेडिकल काॅलेज भोपाल और ग्वालियर के जयारोग्य हाॅस्पिटल के स्पेशलिस्ट डाॅक्टर्स से कंसल्ट किया. जिसके बाद डॉक्टरों ने महिला के शरीर में हो रहे शारिरिक बदलावों को देखते हुए उसे जेंडर चेंज (female constable gender change will became male constable) कराने की सलाह दी थी. इस संबंध में आरक्षक महिला ने गृह विभाग को ऐसा कराने के लिए आवेदन दिया था. जिसपर गृह विभाग ने अनुमति दे दी है.

Last Updated : Dec 1, 2021, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details