मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP में ऑनर किलिंग, पिता ने Love Marriage की बेटी को दी ऐसी सजा, सुनकर रुह कांप जाएगी - पिता ने रेप के बाद की बेटी की हत्या

राजधानी भोपाल में एक पिता ने बेटी को प्रेम विवाह(ove marriage) की ऐसी सजा दी, (father rape and murder his daughter) कि सुनने वालों के रौंगटे खड़े हो गए. पिता ने गला दबाकर बेटी की हत्या कर दी. गला दबाकर हत्या करने से पहले पिता ने बेटी से रेप भी किया.(bhopal crime news)

bhopal crime news
love marriage की ऐसी सजा

By

Published : Nov 16, 2021, 5:39 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 6:07 PM IST

भोपाल। राजधानी के पास रातीबड़ थाना क्षेत्र में दो अज्ञात शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. जैन मंदिर समसगढ़ के पास के जंगल में रविवार दोपहर एक महिला और 8 महीने के बच्चे शव मिला था. (father rape and murder his daughter) इस पूरी वारदात में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. 25 वर्षीय महिला की हत्या उसके पिता ने ही की थी.

प्रेम विवाह की ऐसी सजा

प्रेम विवाह (love marriage )की ऐसी सजा मिलेगी, ये कभी 25 साल की युवती ने सोचा भी नहीं होगा. राजधानी के रातीबढ़ थाना क्षेत्र में समसगढ़ के जंगलों रविवार दोपहर को एक महिला और बच्चे का शव मिलने की सूचना मिली थी. महिला की पहचान बिलकिसगंज निवासी 25 साल की युवती के रूप में हुई. पुलिस ने जब इस पूरे मामले में लोगों के बयान लिए, तो घरवालों पर ही शक गया. (bhopal crime news )पुलिस ने मृतक युवती के पिता से सख्ती से पूछताछ की, तो मामला ऑनर किलिंग का निकला.

पिता ने की अपनी बेटी की हत्या

युवती के पिता ने हत्या करने की बात कबूल कर ली. आरोपी पिता ने बताया कि वह खेती करता है. बेटी ने करीब एक साल पहले समाज से बाहर एक लड़के से भाग कर प्रेम विवाह कर लिया था . जिसके कारण समाज में उसे काफी बदनामी झेलनी पड़ी थी. लोगों ने तरह-तरह के ताने देकर उसे प्रताड़ित किया था. तब से ही वह इस बात का बदला लेने का मन बना चुका था. दीपावली पर उसकी छोटी बेटी अपनी बड़ी बहन के अपने 8 माह के बच्चे के साथ आई थी .जहां उस बच्चे की मौत हो गी. बड़ी बहन ने फोन कर पिता को यह सब बात बताई. पिता अपने बेटे के साथ बड़ी बेटी के घर गया और उस बच्चे के शव को दफनाने के लिए बच्चे की मां यानि अपनी बेटी को भी साथ ले गया था.

कांग्रेस प्रवक्ता की विवादित टिप्पणी बोलीं- कैमरा देखकर OVER EXCITED हो जाते हैं मोदी, कंगना सिरफिरी औरत

मर्डर से पहले बेटी का किया रेप

थाना प्रभारी सुदेश तिवारी ने बताया कि आरोपी ने अपने बेटे को सड़क पर खड़ा कर दिया. वह बेटी और नाती के शव को जंगल के अंदर एक नाले के पास ले गया. वह बहुत गुस्से में था. उसने बेटी से पूछा कि एक बार बता दे कि उसने भागकर शादी क्यों की. बेटी ने कोई जवाब नहीं दिया. गुस्से से पागल पिता ने पहले बेटी की रेप किया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. दोनों के शव नाले में फेंककर बेटे के साथ घर आ गया. घटना के बाद उसने बड़ी बेटी को भी बता दिया था कि उसने छोटी को मार दिया है.

Last Updated : Nov 16, 2021, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details