मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Mandu Tourism Destination MP का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मांडू बेस्‍ट हेरिटेज डेस्टिनेशन अवार्ड से सम्‍मानित - टूरिज्म को बढ़ावा देने की मुहिम

मध्‍यप्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मांडू को बेस्‍ट हेरिटेज डेस्टिनेशन के लिए आउटलुक ट्रैवलर जूरी पुरस्कार से सम्‍मानित किया गया है. आउटलुक ट्रैवलर द्वारा द लीला पैलेस नई दिल्ली में आयोजित 19वें वार्षिक आउटलुक ट्रैवलर अवार्ड्स में पर्यटन निगम के प्रबंध संचालक एस विश्वनाथन ने पुरस्कार ग्रहण किया. विश्वनाथन ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि मध्‍यप्रदेश के हेरिटेज डेस्टिनेशन को यह अवार्ड मिलना अत्‍यंत ही गौरव का विषय है. MP famous tourist spot Mandu, Mandu Best Heritage Destination Award, Outlook Traveler Awards

Mandu Best Heritage Destination Award
मांडू बेस्‍ट हेरिटेज डेस्टिनेशन अवार्ड

By

Published : Aug 25, 2022, 7:51 PM IST

भोपाल।केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी और उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज तथा विभिन्‍न राज्यों के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में आउटलुक ट्रैवलर अवार्ड्स दिया गया. इस वर्ष पुरस्कारों का निर्णय एक शोध एजेंसी द्वारा किए जा रहे एक यात्रा सर्वेक्षण तथा जूरी सदस्यों द्वारा प्रतिक्रियाओं की जांच के आधार पर किया गया. इधर, प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर स्थानीय समुदाय के लोगों ने सुरक्षा की व्यवस्था थामी है.

मांडू बेस्‍ट हेरिटेज डेस्टिनेशन अवार्ड

टूरिज्म को बढ़ावा देने की मुहिम :टूरिज्म बोर्ड के 'संकल्प सुरक्षित पर्यटन का' को बढ़ावा देने के लिए यह मुहिम मध्यप्रदेश में शुरू की गई है. प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व की जड़ें हमारी संस्कृति से बहुत ही गहराई के साथ जुड़ी हुई हैं. यह पर्व सात्विक भावनाओं का बंधन है, जो भाई को सिर्फ अपनी बहन की नहीं बल्कि दुनिया की हर लड़की की रक्षा करने हेतु प्रतिबद्ध करता है.

10 तस्वीरों में देखिए ऐतिहासिक धरोहर Mandu की अनोखी झलक

रक्षाबंधन पर चलाई गई मुहिम :10 अगस्त से 25 अगस्त तक ‘इस रक्षाबंधन संकल्प सुरक्षित पर्यटन का’ अभियान चलाया गया, जो स्थानीय समुदायों की भागीदारी के साथ सफल हुआ है. सभी 52 जिलों में रक्षा संकल्प, कजलिया-भुजरिया पर्व, सावन के झूले, एमपीटी के होटल्स और पर्यटन स्थलों में पर्यटकों को रक्षा सूत्र बांधना, ऑटो टैक्सी ड्राइवर्स के माध्यम से पर्यटक यात्रियों को सुरक्षा वचन/रक्षा सूत्र के बंधन के माध्यम से सुरक्षा बोध बढ़ाना, सोशल मीडिया पर जागरूकता अभियान, रेडियो कैंपेन और सेफ्टी टॉक इत्यादि जैसी रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से सुरक्षित पर्यटन संबंधी जागरूकता जगाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details