भोपाल।केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी और उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज तथा विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में आउटलुक ट्रैवलर अवार्ड्स दिया गया. इस वर्ष पुरस्कारों का निर्णय एक शोध एजेंसी द्वारा किए जा रहे एक यात्रा सर्वेक्षण तथा जूरी सदस्यों द्वारा प्रतिक्रियाओं की जांच के आधार पर किया गया. इधर, प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर स्थानीय समुदाय के लोगों ने सुरक्षा की व्यवस्था थामी है.
टूरिज्म को बढ़ावा देने की मुहिम :टूरिज्म बोर्ड के 'संकल्प सुरक्षित पर्यटन का' को बढ़ावा देने के लिए यह मुहिम मध्यप्रदेश में शुरू की गई है. प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व की जड़ें हमारी संस्कृति से बहुत ही गहराई के साथ जुड़ी हुई हैं. यह पर्व सात्विक भावनाओं का बंधन है, जो भाई को सिर्फ अपनी बहन की नहीं बल्कि दुनिया की हर लड़की की रक्षा करने हेतु प्रतिबद्ध करता है.