भोपाल। मध्यप्रदेश में धान की पैदावार करने वाले किसानों की आय बढ़ी है. पिछले पांच साल में किसानों का रुझान धान की खेती की तरफ बढ़ा है, लिहाजा अब किसानों ने अच्छा फायदा लेने के लिए समय से पहले धान की रोपाई शुरू कर दी है. खेती के जानकारों का मानना है कि समय से पहले धान की रोपाई ठीक नहीं है क्योंकि अभी बारिश का दौर शुरू नहीं हुआ है और अनिश्चितता बनी हुई है.
समय से पहले कर रहे रोपाई
धान प्रदेश की खरीफ की मुख्य फसल है. धान की खेती सिंचित क्षेत्रों में की जाती है. अधिक उत्पादन क्षमता और अच्छा बाजार भाव मिलने के कारण किसान धान की अलग-अलग किस्मों की खेती करते हैं. धान की पौध तैयार कर रोपाई की जाती है. राजधानी भोपाल और आसपास के किसानों ने बारिश आने पर समय से पहले ही धान की रोपाई शुरू कर दी है. खजूरी कला गांव के किसान मिश्रीलाल राजपूत बताते हैं कि समय से पहले रोपाई करने से फसल भी समय से पहले ही तैयार हो जाएगी, जिससे दूसरी फसल के लिए हमारे पास पर्याप्त समय मिल जाएगा.
बालाघाट को क्यों कहते मध्य प्रदेश का धान का कटोरा? देखिये Etv Bharat की विशेष रिपोर्ट
सिंचाई के समुचित साधन हो तो ही करें रोपाई