भोपाल।जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर प्रदेश बीजेपी कार्यालय में मुखर्जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई. जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया. उन्होंने कहा कि देश के सुनहरे भविष्य का जो सपना श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देखा था वो आज पूरा हो रहा है.
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर बीजेपी कार्यालय में लगी प्रदर्शनी, सीएम शिवराज ने किया शुभारंभ - भोपाल न्यूज
जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में उनके जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई. जिसका शुभारंभ सीएम शिवराज ने किया.
सीएम शिवराज ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने आजाद कश्मीर का सपना देखा था. जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है. मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना की आज वह पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी में से एक है. हम डॉ. मुखर्जी के सपनों को पूरा करने में जुटे हैं. आज उनकी पुण्यतिथि पर प्रदेश कार्यालय में उनके जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई है जिसका उद्देश्य लोगों को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को बताना है.
सीएम शिवराज ने प्रदर्शनी का शुभारंभ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, विधायक कृष्णा गौर, रामेश्वर शर्मा और भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे.