राजगढ़।ब्यावरा में सीएए के समर्थन में निकाली जा रही रैली में राजगढ़ कलेक्टर और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प से सूबे की सियासत गर्माई हुई है. राजगढ़ से बीजेपी सांसद रोडमल नागर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश जनरल डायर को देश भूल चुका है. लेकिन ब्यावरा की घटना ने जनरल डायर की एक बार फिर याद दिला दी है.
रोडमल नागर ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता रैली निकाल रहे थे, उनके हाथ में राष्ट्रध्वज था. कार्यकर्ता भारत माता जय के नारे लगा रहे थे. लेकिन प्रशासन ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया. लेकिन जो संविधान के खिलाफ रैली निकाल रहे हैं उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. प्रशासन आंख पर पट्टी बांध कर बैठा हुआ है.