भोपाल।विजयलक्ष्मी साधौ के बाद अब पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन का भी सरकारी बंगला खाली करा दिया गया है. बंगला खाली कराए जाने पर बाला बच्चन ने कहा है कि वह पांचवी बार के विधायक हैं दो बार मंत्री और विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष भी रहे हैं. लेकिन वरिष्ठता के बाद भी मुझे नया आवास आवंटित नहीं किया जा रहा. वही बंगला खाली कराए जाने पर संपदा संचालनालय के अधिकारियों का कहना है कि यह बंगला नए मंत्री को आवंटित हो गया है.
पूर्व मंत्री बाला बच्चन का बंगला भी खाली, कहा-वरिष्ठ विधायक होने के बाद भी नहीं मिला नया आवास
कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस विधायकों के बंगले खाली कराए जाने का सिलसिला जारी है. अब पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन का बंगला खाली कराया गया. जिस पर उनका कहना है कि सरकार वरिष्ठ विधायक होने के बाद भी उन्हें नया बंगला आवंटित नहीं कर रही.
बाला बच्चन ने कहा कि उन्हें बंगला खाली कराए जाने से कोई दिक्कत नहीं है. वह तो खुद बंगला खाली कर रहे हैं. लेकिन वरिष्ठ विधायक होने के नाते उन्हें नया आवास मिलना चाहिए. इसके लिए उन्होंने संपदा संचनालय को सूचना भी दी और पत्र भी लिखा. लेकिन मुझे दूसरा आवास नहीं दिया. अभी भी मेरे सामान की पैकिंग चल रही है.
वहीं इस मामले में संपदा संचालनालय के आवंटन अधिकारी एलएल अग्रवाल का कहना है कि यह आवास वर्तमान में नए मंत्री के लिए आवंटित हुआ है. उनको अधिपत्य दिलाए जाने की कार्रवाई की जा रही है. लोक परिषर बेदखली अधिनियम के नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है.