भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का राजनीति से मोह नहीं छूट रहा, उनका दर्द एक बार फिर सामने आया है. छतरपुर हनुमान कुटी गंज में नेताओं और लोगों के सामने फिर उन्होनें अपना दर्द बयां किया. उन्होंने कहा कि सरकार मैं बनाती हूं चलाता कोई और है. उमा भारती को 2003 की याद आ गई, जब दिग्विजय सिंह सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी थे और उमा भारती को बीजेपी ने बतौर मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट किया था.
उमा भारती का छलका दर्द! जानें क्यों कहा, सरकार मैं बनाती हूं चलाता कोई और है.... - Uma Bharti fascination with politics
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का फिर नेताओं और लोगों के सामने अपना दर्द बयां किया. उन्होनें कहा कि अब ना वो सांसद हैं और ना ही उचित प्रोटोकॉल के तहत बुलाया जाता है. उन्होनें कहा कि, सरकार मैं बनाती हूं चलाता कोई और है. उमा भारती ने 2024 में फिर से चुनाव लड़ने की बात कही.
2024 में फिर से चुनाव लड़ने की कही बात
अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाली उमा भारती ने फिर केन-बेतवा लिंक परियोजना की खुशी जाहिर की. इस मौके पर उन्होनें नरियल फोड़ा और साथ ही दर्द भी बयां किया. उन्होनें कहा कि अब ना तो मैं सांसद हूं, देखिए मुझे किस प्रोटोकॉल के तहत यहां बुलाया जाता है. उमा ने साफ कर दिया कि मैं पहले कह दूंगी कि मैं जहां हूं, खुश हूं. एक बार फिर उमा भारती ने 2024 में चुनाव लड़ने की बात कही है. दिलचस्प यह है कि एक तरफ बीजेपी 70 प्लस नेताओं को मार्गदर्शक का दायित्व सौंपने की रणनीति पर काम कर रही है, तो वहीं उमा भारती का ये दावा की वह फिर चुनाव लड़ेगी.
TAGGED:
उमा भारती का छलका दर्द