भोपाल।मध्य प्रदेश में हो रही लगातार मौतों को लेकर प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान. उन्होने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वो लोगों को भ्रमित कर रही है. श्मशान घाट के आंकड़े बयां करते हैं कि राज्य की क्या हालत है और लोगों के लिए कोरोना कितना घातक हो चुका है.
कोरोना से हो रही मौत के आंकड़ों पर कमलनाथ का शिवराज पर निशाना - Former Chief Minister Kamal Nath
मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़े छुपा रही है.
![कोरोना से हो रही मौत के आंकड़ों पर कमलनाथ का शिवराज पर निशाना Kamal Nath, former Chief Minister](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11411704-thumbnail-3x2-shahi.jpg)
कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
कोरोना से मौत कोई नहीं रोक सकता, उम्र होने पर मरना पड़ता है: मंत्री
कमलनाथ ने कहा कि श्मशान के रिकॉर्ड सब कुछ बताते हैं. शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा कि वो अपनी विफलता को छिपाने के लिए हर किसी को गुमराह कर रहे हैं. यह एक हत्या है. राज्य में हर दिन 9,000 मामले सामने आ रहे हैं. यह तब है जब कोरोना टेस्टिंग काफी सीमित है.
Last Updated : Apr 15, 2021, 3:54 PM IST