मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

'MP' दिनभर, तेज अंदाज में देखिए दिनभर की सभी बड़ी खबरें - जीतू पटवारी का बयान

MP दिनभर में आप देखेंगे की प्रदेश में दिनभर क्या हुआ, राजनीति, मौसम से लेकर हर वो खबर जो आपके लिए रही खास, प्रदेश में कैलाश विजयवर्गीय के इंदौर में आग लगा देने वाले बयान पर पहली बार सीएम कमलनाथ ने प्रतिक्रिया दी है. वहीं दिग्विजय सिंह ने भी बयान दिया है. सीएए के समर्थन में बीजेपी ने राजधानी में बड़ी रैली निकाली. इधर अतिथि शिक्षक भजन गाकर सरकार को याद दिलाकर रहे वचन. देखिए प्रदेश में दिनभर घटित हुई तमाम बड़ी ख़बरें.

Know updates from the news of madhypardesh
तेज अंदाज में देखिए दिनभर की सभी बड़ी खबरें

By

Published : Jan 5, 2020, 10:32 PM IST

विजयवर्गीय खुद तय करें वो बीजेपी नेता रहना चाहते हैं या माफियाओं के नेता: सीएम कमलनाथ

छिंदवाड़ा ।महात्मा गांधी के प्रथम शताब्दी समारोह में शामिल होने छिंदवाड़ा पहुंचे सीएम कमलनाथ ने कैलाश विजयवर्गीय को आड़े हाथों लिया. विजयवर्गीय के इंदौर को जला देने वाले बयान पर जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि विजयवर्गीय को अब खुद ही तय कर लेना चाहिए कि, वो बीजेपी के नेता बने रहना चाहते हैं या माफियाओं के नेता बनना चाह रहे हैं.

तेज अंदाज में देखिए दिनभर की सभी बड़ी खबरें

कैलाश विजयवर्गीय तय करें कि बीजेपी के नेता रहना चाहते हैं या फिर माफियाओं के नेता- सीएम कमलनाथ

कैलाश विजयवर्गीय ने वैसा ही बयान दिया जैसे संस्कार उन्हें RSS से मिलेः दिग्विजय सिंह
भोपाल । इंदौर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय ने वैसा ही बयान दिया है. जैसे संस्कार उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से मिले हैं. आग लगा दो जला दो, फूंक दो, यही उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सिखाया है.

कैलाश विजयवर्गीय ने वैसा ही बयान दिया जैसे संस्कार उन्हें RSS से मिलेः दिग्विजय सिंह

विजयवर्गीय इंदौर के लोगों से मांगे माफी : जीतू पटवारी
इंदौर। वहीं विजयवर्गीय पर FIR को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि उन्हें शहर के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. उनकी शहर में आग लगाने की भावना अच्छी नहीं है. उनको इस शहर ने बहुत कुछ दिया है. उनको बार-बार जिताया और अब उनके बेटे को विधायक बनाया है. इसी शहर के कारण वो पूरे देश में राजनीति कर रहे हैं.

जीतू पटवारी ने साधा कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना,कहा- शहर के लोगों से माफी मांगें कैलाश

CAA के समर्थन में बीजेपी की राजधानी में विशाल रैली
भोपाल ।राजधानी में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बीजेपी ने एक विशाल रैली का आयोजन किया. जिसमें हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान राष्ट्रीय गान गाकर सभी कार्यकर्ताओं ने सीएए का सर्मथन किया और नारेबाजी की.

CAA के समर्थन में बीजेपी की रैली, राकेश सिन्हा बोले- CAA का विरोध देश की अखंडता पर हमला


मकान टूटने के डर से जेसी मिल के पुराने कर्मचारियों ने घेरा कैबिनेट मंत्री का घर
ग्वालियर।करीब 28 साल पहले बंद हो चुकी देश की जानी मानी जयाजीराव कॉटन मिल्स लिमिटेड के श्रमिकों ने धरना प्रदर्शन करते हुए रविवार को कैबिनेट मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर के घर का घेराव किया. उनका मानना है कि जेसी मिल के क्वार्टरों को सरकारी संपत्ति बताकर तोड़ा जा सकता है.

मकान टूटने के डर से जेसी मिल के पुराने कर्मचारियों ने घेरा कैबिनेट मंत्री का घर

अतिथि शिक्षक भजन गाकर सरकार को याद दिला रहे वचन
भोपाल-अतिथि शिक्षकों का सत्याग्रह राजधानी भोपाल के नीलम पार्क में 11 दिनों से जारी है. अतिथि शिक्षक राज्य सरकार को वचन पत्र का वादा याद दिला रहे हैं. और उनके नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं.

अतिथि शिक्षक भजन गाकर सरकार को याद दिला रहे वचन, नियमितीकरण की कर रहे मांग

जादू-टोने के शक में सिंगरौली में एक बुजुर्ग महिला को दबंगों ने पीटा
सिंगरौली के सरई थाना क्षेत्र के गोरागांव से एक संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां जादू-टोने के शक में एक बुजुर्ग महिला की जमकर पिटाई की गई, और उसका हाथ फ्रैक्चर कर दिया जाता है.

जादू-टोने के शक में सिंगरौली में एक बुजुर्ग महिला को दबंगों ने पीटा

सिख समुदाय ने फूंका पाक पीएम का पुतला
दतिया। पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर किये गये हमले के विरोध में भारत के सिख समुदाय में जबरदस्त आक्रोश है. इसी आक्रोश के चलते दतिया में सिख समुदाय के साथ अन्य धर्मों के लोगों ने भी सड़कों पर आकर विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान पीएम इमरान खान के खिलाफ जनकर नारेबाजी की है.

सिख समुदाय ने फूंका पाकिस्तान का पुतला, पाक पीएम इमरान खान के खिलाफ नारेबाजी

कैमरे में कैप्चर हुआ तेंदुआ, इलाके में दहशत
जबलपुर के नयागांव में तेंदुए की दहशत बरकरार है, एक तरफ वन विभाग अभी भी तेंदुए की तलाश कर रहा है. तो वहीं स्थानीय लोग डरे-सहमे हुए हैं. पहाड़ी पर तेंदुए की तस्वीरें भी कैप्चर हुई हैं. आलम ये है कि नयागांव सोसायटी अध्यक्ष रजत भार्गव के घर के बाहर भी तेंदुआ देखा गया.

तीन दिवसीय राष्ट्रीय कैनो सलालम प्रतियोगिता
ये खूबसूरत तस्वीर खरगोन की हैं. पौराणिक नगरी महेश्वर में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कैनो सलालम प्रतियोगिता हुई. जिसमें प्रतिभागी जानवी श्रीवास्तव और इंडिया के कोच कुलदीप कीर ने ईटीवी से खास बात करते हुए कहा कि यहां सुविधाओं का अभाव है. अगर सुविधाएं हो तो यहां इंटरनेशनल प्रतियोगिता कराई जा सकती है.

सुविधाएं मिलें तो सहस्त्रधारा में हो सकती है अतंरराष्ट्रीय कैनो सलालम चैंपियनशिप

ABOUT THE AUTHOR

...view details