मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

'MP' दिनभर, तेज अंदाज में देखिए दिनभर की सभी बड़ी खबरें - कैलाश विजयवर्गीय का बयान

MP दिनभर में आप देखेंगे की प्रदेश में दिनभर क्या हुआ, राजनीति, मौसम से लेकर हर वो खबर जो आपके लिए रही खास, प्रदेश में कैलाश विजयवर्गीय के इंदौर में आग लगा देने वाले बयान पर बवाल मचा हुआ है, जिसपर बीजेपी- कांग्रेस आपने-सामने आ गई हैं तो कमलनाथ कैबिनेट की साल की पहली बैठक हुई. इंदौर में जल्द महिलाओं के लिए पिंक बस भी चलाई जाएगी. देखिए प्रदेश में दिनभर घटित हुई तमाम बड़ी ख़बरें.

Know updates from the news of madhypardesh
तेज अंदाज में देखिए दिनभर की सभी बड़ी खबरें

By

Published : Jan 4, 2020, 10:08 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 10:16 PM IST

साल की पहली कैबिनेट बैठक, अतिथि विद्वानों के नवीन पदों को मंजूरी
भोपाल । सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में साल की पहली कैबिनेट बैठक आयोजित हुई. जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है. खासतौर से प्रदेश के कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना को मंजूरी मिली है. जिसके तहत करीब साढ़े 12 लाख कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा. इसके अलावा आंदोलन कर रहे अतिथि विद्वानों को भी नवीन पदों के सृजन की मंजूरी दे दी गई है.

CM कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई साल की पहली कैबिनेट बैठक, मंत्री जीतू पटवारी ने दी फैसलों की जानकारी

कैलाश विजयवर्गीय के इंदौर में आग लगाने वाले बयान पर बोले सज्जन वर्मा
'किसी नपुंसक की इतनी हिम्मत नहीं है कि वो इंदौर में आग लगा दें'

भोपाल ।मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कैलाश विजयवर्गीय के उस बयान पर पलटवार किया है. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को धमकाते हुए इंदौर में आग लगाने की बात कही थी. सज्जन सिंह वर्मा ने बातों ही बातों में कहा कि किसी नपुंसक की इतनी हिम्मत नहीं है कि वो इंदौर में आग लगा दें. इंदौर बाहुबलियों का शहर है.

तेज अंदाज में देखिए दिनभर की सभी बड़ी खबरें

कैलाश विजयवर्गीय पर सज्जन सिंह वर्मा का पलटवार, कहा- इंदौर नंपुसकों का शहर नहीं, जो कोई भी आग लगा दे

कैलाश विजयवर्गीय ने जिंदगी भर आग ही लगाई है : आरिफ अकील
सीहोर। मंत्री आरिफ अकील ने कैलाश विजयवर्गीय के उस बयान पर निशाना साधा है. जिसमें उन्होंने इंदौर में आग लगाने की बात कही थी. आरिफ अकील ने कहा कि उन्होंने जिंदगी भर आग ही लगाई है. इसके अलावा किया ही क्या है. वहीं सावरकर पर चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि बीजेपी अपमान और सम्मान की परिभाषाएं न बताए.

विजयवर्गीय पर बरसे मंत्री आरिफ अकील, कहा- जिंदगीभर आग लगाई है, इसके सिवा आता ही क्या है

प्रदेश सरकार माफिया के नाम पर लोगों को डरा रही है: राकेश सिं
जबलपुर।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का आरोप है कि माफिया के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और आम लोगों को डराया धमकाया जा रहा है. जो लोग कांग्रेस की शरण में जाना नहीं चाहते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जबकि जो शरण में पहुंच गए हैं उन्हें छोड़ दिया जा रहा है. सरकार माफिया के नाम पर डरा रही है.

माफिया के नाम पर डरा रही है राज्य सरकार: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह

पुलिस ने बदमाशों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल
रतलाम। जिले के बड़ावदा थाना पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिस बदमाशों को सड़क पर पीटते नजर आ रही है. घटना जिले के लिंबोदिया गांव की बताई जा रही है. जहां पुलिस ने ग्रामीणों का विश्वास जीतने के लिए कंजर गिरोह के सदस्यों की जमकर पिटाई की.

ग्रामीणों के सामने पुलिस ने जमकर की बदमाशों की धुनाई, ये रहा वीडियो

यूरिया के लिए परेशान हो रहा प्रदेश का किसान, सीएम के गृह जिले में चक्काजाम
छिंदवाड़ा । मध्य प्रदेश में किसानों के यूरिया की कमी पूरी नहीं हो पा रही है. सीएम कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में यूरिया नहीं मिलने से परेशान किसानों ने चक्का जाम कर दिया. चक्काजाम के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने जाम खुलवाया. लेकिन किसानों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उन्हें यूरिया नहीं मिला तो वे जिलेभर में उग्र आंदोलन करेंगे.

यूरिया के लिए परेशान हो रहा प्रदेश का किसान, सीएम के गृह जिले में किया चक्काजाम

बुजुर्ग ने सीएम कमलनाथ से लगाई गुहार, भू-माफिया पर हो कार्रवाई
इंदौर। जिस तरह से इंदौर पुलिस भू-माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है. उसे देखते हुए एक बुजुर्ग ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी गुहार मुख्यमंत्री कमलनाथ और DIG रूचि वर्धन मिश्र को लगाई है. बुजुर्ग की गुहार है कि उसने तकरीबन 13 से ज्यादा विभागों में 27 से ज्यादा शिकायतें की हैं, लेकिन अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है. उनके प्लॉट पर क्षेत्रीय अवैध भू-माफिया रमेश दुबे ने कब्जा कर लिया है.

70 साल के बुजुर्ग ने लगाई मुख्यमंत्री और DIG से गुहार, भू-माफिया से परेशान होकर वायरल किया वीडियो

कड़ाके की ठंड ने लोगों की जिंदगी पर लगाया ब्रेक
मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सर्दी के चलते जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. ठंड की मार से लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर है.

ठंड और घने कोहरे की चपेट में मालवा अंचल, आवागमन में हो रही भारी परेशानी

इंदौर में 400 नई सिटी बसें जल्द, महिलाओं के लिए चलाई जाएंगी पिंक बस
इंदौर ।शहर में प्रशासन ने शहरवासियों के लिए यातायात को सुगम बनाने की कवायद की जा रही है. कलेक्टर महापौर सहित निगम आयुक्त और प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक की. इस बैठक में शहर में 400 नई सिटी बसें चलाने और महिलाओं के लिए विशेष पिंक बस चलाने का भी निर्णय लिया गया.

इंदौर में चलेंगी 400 नई बसें, महिलाओं के लिए पिंक बस की होगी शुरुआत

तैयार हो इंदौरवासियों, 7 जनवरी को इंडिया VS श्रीलंका टी-20
इंदौर । अब क्रिकेटप्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है. भारत श्रीलंका T20 क्रिकेट सीरीज का दूसरा मैच 7 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर खेला जाएगा. इस मैच को लेकर मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. मैच में क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह भी दिखाई दे रहा है. क्योंकि गैलरी और पवेलियन से जुड़े सभी टिकट पूरी तरह बिक चुके हैं.

7 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा भारत-श्रीलंका के बीच टी-20 मैच, होलकर स्टेडियम तैयार

Last Updated : Jan 4, 2020, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details