कैलाश विजयवर्गीय के बिगड़े बोल, इंदौर में आग लगाने की दी धमकी
इंदौर। बीजेपी नेता कैलाश विजवर्गीय एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार उन्होंने इंदौर के प्रशासनिक अधिकारियों को धमकी देते हुए कहा कि है कि अगर इंदौर में संघ के पदाधिकारी न होते, तो वो आज शहर में आग लगा देते. कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के संभागायुक्त से मिलना चाहते थे. लेकिन जब वे नहीं मिले थे तो विजयवर्गीय धरने पर बैठ गए और अधिकारी को धमकी दे डाली.
यहां पढ़े पूरी खबर
कैलाश विजयवर्गीय के बिगड़े बोल, इंदौर में आग लगाने की दी धमकी
उमा भारती का कांग्रेस पर निशाना, CAA पर भ्रम फैला रही कांग्रेस
भोपाल ।नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने जन जागरूकता रैली निकाली. रैली को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने हरी झंडी दिखाई. उमा भारती ने आरोप लगाया कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस और वामपंथी दलों ने देश में भ्रम की स्थिति पैदा की है. उमा भारती ने दिग्विजय सिंह का नाम ना लेते हुए कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने भगवा को आतंकवाद से जोड़कर भगवा आतंकवाद शब्द दिया था, अब वही कांग्रेस भगवा को देश का रंग बता रही है.
यहां पढ़े पूरी खबर
पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती का कांग्रेस पर निशाना, CAA पर भ्रम फैलाने का लगाया आरोप
सावरकर किताब वितरण पर बीजेपी- बाजार में 'मिडनाइट चिल्ड्रन' जैसी कई किताबें
भोपाल ।अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल ने गुरुवार को भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में 'वीर सावरकर कितने वीर'? नाम से एक किताब वितरित की है, जिसमें राजनीतिक हिंदूवादी विचारधारा के जनक कहे जाने वाले विनायक दामोदर सावरकर पर सवाल उठाया गया है. इसी पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पलटवार करते हुए कहा कि बाजार में 'मिडनाइट चिल्ड्रन' जैसी कई किताबें हैं
यहां पढ़े पूरी खबर
सावरकर पर बंटी किताब के बाद बीजेपी का बयान, कहा- बाजार में 'मिडनाइट चिल्ड्रन' जैसी कई किताबें हैं
सावरकर पर सियासत- नरोत्तम मिश्रा बोले- कांग्रेस 40 सांसदों पर इसलिए आई
सीहोर।पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सावरकर पर बांटी गई विवादित किताब को लेकर कांग्रेस पर जोरदार पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी इन्हीं हरकतों की वजह से आज देश में 40 सांसदों पर आ गई. उन्होंने कहा,कि 'कांग्रेसी सावरकर की क्या होड़ करेंगे, सावरकर ने देश के लिए तनमन और अपना परिवार समर्पित कर दिया था'.
यहां पढ़े पूरी खबर
नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर हमला, कहा- कांग्रेस में नहीं है सावरकर की होड़ करने की ताकत
कैलाश विजयवर्गीय की अधिकारियों को चेतावनी, बोले- हिसाब जरुर लूंगा
इंदौर ।बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय उस वक्त गुस्सा हो गए. जब में संभागायुक्त के दफ्तर पहुंचे लेकिन मौके पर उन्हें अधिकारी नहीं मिले. जिससे नाराज विजयवर्गीय ने कहा कि अधिकारियों ने जो अपमान किया है उसका हिसाब वह जरुर करेंगे.
यहां पढ़े पूरी खबर
कैलाश विजयवर्गीय की अधिकारियों को चेतावनी, कहा- महंगा पड़ेगा अपमान
घर में पड़ा था शव, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर
कटनी। कमलनाथ सरकार भू माफियाओं के खिलाफ 'ऑपरेशन क्लीन' चला रही है. इस अभियान के तहत सरकारी जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जा रहा है. कटनी से इस अभियान की हैरान करने वाली तस्वीर सामने आयी है, आरोप है कि जिन घरों को जमींदोज किया गया, उनमें से एक घर में शव रखा हुआ था. पीड़ित परिवार के आग्रह के बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों ने मकान पर बुलडोजर चला दिया.
यहां पढ़े पूरी खबर