कृषि कर्मण अवार्ड में एमपी का डंका, कंचन और शिवलता सम्मानित
मध्यप्रदेश के लिए आज का दिन बेहद खास रहा, क्योंकि पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश की दो महिला किसानों को कृषि कर्मण अवार्ड से सम्मानित किया. दोनों महिलाएं होशंगाबाद की रहने वाली हैं जिनका नाम कंचन वर्मा और शिवलता महतो हैं. कंचन वर्मा ने 2016-17 में आधुनिक तकनीक से गेहूं का उत्पादन किया था, जबकि 2017-18 में शिवलता महतो ने दलहन उत्पादन में आधुनिक पद्धति से फसल लगाई थी. प्रदेश के कुल 4 लोगों को इस अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है जिनमें खरगोन और नरसिंहपुर जिले के दो किसान भी शामिल हैं. चारों को पीएम मोदी ने सम्मानित किया.
इंदौर में RSS का पांच दिवसीय अधिवेशन, मोहन भागवत शामिल
वहीं दूसरी खबर राजनीति से जुड़ी है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पांच दिवसीय अखिल भारतीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत इंदौर पहुंचे. मोहन भागवत ने ओमनी रेसिडेंसी होटल में बैठक की, 8 जनवरी तक मोहन भागवत इंदौर में ठहरेंगे. अधिवेशन में स्वच्छता का भी संदेश दिया जाएगा. मोहन भागवत जेपी नड्डा, कैलाश विजयवर्गीय, थावरचंद गहलोत से भी चर्चा करेंगे.
ऐसे कैसे होगी जांच, व्यापमं घोटाले की जांच कर रही STF में स्टॉप की कमी
एक तरफ जीरो टॉलरेंस पर बात करने वाली कमलनाथ सरकार के लिए ये खबर अच्छी नहीं है. क्योंकि मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम महाघोटाले में लंबित शिकायतों की जांच कर रही एसटीएफ स्टाफ की कमी से जूझ रही है। सैकड़ों शिकायतों की जांच अब तक शुरू नहीं हो सकी है। एसटीएफ के एडीजी अशोक अवस्थी ने शासन को पत्र लिखकर एसटीएफ में अतिरिक्त बल की मांग की है।
मध्यप्रदेश में विधान परिषद के गठन की तैयारी जल्द
प्रदेश की कमलनाथ सरकार राज्य में विधान परिषद के गठन की तैयारी में हैं. जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि विधान परिषद के गठन के लिए एक प्रस्ताव बनाया जा रहा है और जल्द ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में लेकर आएंगे. प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद उसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. जहां से अनुमति मिलने के बाद राज्य में विधान परिषद का गठन होगा.
अतिथि शिक्षक का धरना 9वें दिन भी जारी, नियमितिकरण की मांग
बेरोजगारों को न्याय दिलाने का वादा करने वाली सरकार शायद इस ओर ध्यान नहीं दे रही है, भोपाल में प्रदेश के शासकीय स्कूलों में पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षकों का धरना नवें दिन भी जारी है. अतिथि शिक्षकों कि लंबे समय से मांग है कि सरकार उन्हें नियमित करे सरकार ने वचन पत्र में अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का वादा था, जो अबतक पूरा नहीं हो सका है.
जनवरी से हड़ताल पर चिकित्सा शिक्षक, 290 ने सौंपा इस्तीफा
अतिथि विद्वानों के बाद अब मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षकों ने हड़ताल का एलान कर दिया है. 9 जनवरी से मध्य प्रदेश के सभी 13 सरकारी मेडिकल कॉलेजों के 3300 चिकित्सा शिक्षक हड़ताल पर रहेंगे.