मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मिसाल: आधी आबादी को चाहिए पूरा आकाश, कुछ कर गुजरने का जब्जा और मन में है विश्वास - ईटीवी भारत महिला दिवस विशेष

अपनी खास पेशकश 'मिसाल' में ETV भारत महिलाओं के साहस और उनकी कामयाबी से जुड़ी उनके संघर्ष की कहानी आप तक पहुंचाएगा, जिन्होंने अपने जज्बे और हिम्मत से नई मिसाल कायम की है.

womens day
महिला दिवस

By

Published : Feb 26, 2020, 11:47 PM IST

Updated : Feb 27, 2020, 10:14 AM IST

भोपाल। 21वीं सदी में देश की आधी आबादी ने हर वो मुकाम हासिल कर लिया है, जिसकी वो कहदार हैं. महिलाएं आज घर की चारदीवारी से निकलकर हर क्षेत्र में अपनी कामयाबी का परचम लहरा रही हैं. कुछ कर गुजरने का जब्जा मन में लिए बेटियां हर क्षेत्र में अपनी आवाज बुलंद कर रही हैं. आज की महिला अपने आत्मसम्मान की लड़ाई खुद लड़ने में सक्षम है.

आधी आबादी को चाहिए पूरा आकाश

महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर न सिर्फ अपने सपनों को पूरा कर रही हैं, बल्कि समाज की सोच को भी बदल दिया है. आज बेटियां अपने मां-बाप के लिए बोझ नहीं, बल्की अपने हौसले, जज्बे और आत्मविश्वास के दम पर उनका सहारा बन रही हैं.

बदलते जमाने के साथ आज बेटियों ने उस सोच को भी बदल दिया है, जिसमें उन्हें कमतर आंका जाता था. आज से ETV भारत अपनी खास पेशकश 'मिसाल' में ऐसी ही तमाम महिलाओं की प्रेरणादायक कहानियों को लेकर आ रहा है, जिनमें हम उनके शून्य से शिखर तक के सफर की पूरी दास्तां पेश करेंगे.

Last Updated : Feb 27, 2020, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details