आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. केदारनाथ दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी
आगामी 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं. दीपावली पर केदारनाथ धाम को कई क्विंटल फूलों से सजाया गया है. पीएम मोदी के दौरे से पहले बुधवार को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ धाम पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. वहीं, पीएम के कार्यक्रम से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दूर रखा जा रहा है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
2. स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत के अभियान को जारी रखने उतरेगी टीम इंडिया
अफगानिस्तान पर 66 रन से मिली जीत के बाद भारत की नजरें उस लय को कायम रखने पर लगी होगी. भारत को न सिर्फ जीत दर्ज करनी होगी बल्कि रनरेट सुधारने के लिये विशाल अंतर से जीत और दूसरी टीमों के नतीजे अपने अनुकूल रहने की भी उम्मीद करनी होगी.विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
3.दिवाली के अगले दिन यानी आज क्यों मनाई जाती है गोवर्धन पूजा, जानें क्या है महत्व
कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानी दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा की जाती है. भगवान श्रीकृष्ण की लीला से जुड़ी है गोवर्धन पूजा की कहानी.
विस्तार से पढ़ें पूरी खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1.MP में और सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल: 4 % घटाया VAT, अब पेट्रोल 107 रुपए, डीजल 91 रुपए लीटर
Good News on Diwali: केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) कम करने बाद अब मध्य प्रदेश सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती कर दी है. सरकार ने पेट्रोल डीजल पर 4 फीसदी VAT कम कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर
2.Diwali 2021: मिट्टी के कारीगरों को सीमेंट व्यापारी का तोहफा, दिवाली के बाद बचे हुए दीपक खरीदने का किया एलान
शहडोल के एक सीमेंट व्यापारी ने मिट्टी के बचे हुए दीपक खरीदने का एलान किया है. व्यापारी प्रकाश रस्तोगी का कहना है कि पिछले साल कोरोना और इस साल महंगाई के कारण दीए बिक नहीं रहे. कुम्हारों की स्थिति को देखते हुए दीए खरीदने का एलान किया है. यह दीए राम मंदिर को जगमग करेंगे. पढ़ें पूरी खबर
3.चिंता मत करो, मामा शिवराज अभी जिंदा है ! कोविड में अनाथ हुए बच्चों के साथ सीएम ने मनाई दिवाली
कोविड में अनाथ हुए बच्चों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिवाली मनाई. मुख्यमंत्री ने बच्चों को अपने हाथ से खाना खिलाया. सीएम ने भरोसा दिलाया कि सरकार इन बच्चों के लिए वो सबकुछ करेगी, जो कर सकती है. पढ़ें पूरी खबर
4.अनाथ बच्चों के बीच शिवराज: अपने हाथों से खिलाई पानीपुरी, कहा-इनका दर्द मेरा दर्द
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जहां दिवाली पर प्रदेशवासियों को तोहफा देते हुए पेट्रोल और डीजल पर 4% वैट कम कर दिया है. वहीं कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों की दिवाली भी सीएम ने खुशहाल कर दी. सीएम चौहान और उनकी पत्नी ने अनाथ बच्चों का साथ दिवाली का पर्व मनाया. पढ़ें पूरी खबर
5. होशंगाबाद में ट्रिपल मर्डर, पति-पत्नी और 12 साल के बेटे की हत्या
होशंगाबाद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. उपनगरी बानापुरा के दुर्गा कॉलोनी में एक ही परिवार के तीन लोगों की लाश मिली है. घटना की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पढ़ें पूरी खबर
6.क्या आपने देखा है 7.8 किलो का आलू
न्यूजीलैंड में हैमिल्टन के पास 7.8 किलोग्राम का एक आलू मिला है. ये दुनिया का सबसे बड़ा आलू हो सकता है. पढ़ें पूरी खबर
7.बेटी ने बढ़ाया मान! वर्ल्ड सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची छिंदवाड़ा की दंगल गर्ल शिवानी
छिंदवाड़ा की शिवानी ने जिले और प्रदेश का मान बढ़ाया है. दंगल गर्ल शिवानी पवार वर्ल्ड कुश्ती चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गयी हैं. साईबेरिया में अंडर 23 अंतर्राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैम्पियनशिप हो रहा है, जहां 50 किलो वर्ग के सेमीफाइनल में शिवानी ने रूस की मारिया को पटखनी देकर फाइनल में पहुंच गयीं है. पढ़ें पूरी खबर
8.9 साल की Love Story, सिर्फ 2 महीने चली शादी, ये प्रेम कहानी आपको रुला देगी!
शिवपुरी में अजीबो गरीब मामला सामने आया है. प्रेमिका ने प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रेमिका का कहना है कि कृपाल ने उसका शारीरिक शोषण किया है. वहीं लड़का एसपी से अपनी पत्नी दिलान की मांग कर रहा है. पढ़े पूरी खबर
9. नौशेरा में जवानों से मिले पीएम मोदी, कहा- हर दीपावली परिवार के बीच आता हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली के उपलक्ष्य पर जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में जवानों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर
10.पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी से राजकोष पर ₹45,000 करोड़ का असर पड़ेगा : रिपोर्ट
जापानी ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा ने एक रिपोर्ट में कहा कि डीजल और पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में कटौती से मौजूदा वित्त वर्ष में भारत के राजकोष पर एक लाख करोड़ रुपये का असर पड़ेगा, जो जीडीपी का 0.45 प्रतिशत होगा.क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
MUST READ :
SPECIAL
1. कैप्टन बनाम सिद्धू के बाद, चन्नी VS सिद्धू- इस संकट से कैसे निपटेगी कांग्रेस ?
पंजाब कांग्रेस में भी मतभेद दिखाए दे रहे हैं, राज्य के महाधिवक्ता (एजी) की नियुक्ति को लेकर विचारों के टकराव के मद्देनजर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पीसीसी प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के बीच कांग्रेस एक असहज संघर्ष देख रही है.क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
2. Petrol and Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी कटौती, जानें अपने शहर का दाम
पेट्रोल और डीजल के दामों में इस महीने लगातार वृद्धि हो रही थी, लेकिन केंद्र सरकार ने ईधन पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty Cut) में कटौती कर बड़ा तोहफा दिया है. सरकार के इस फैसले के बाद पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल पर 10 रुपये की कटौती रिकॉर्ड की गई है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
EXCLUSIVE
1. ड्रग्स केस पर अठावले बोले - दलित की वजह से समीर वानखेड़े पर लगे आरोप
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को जबरदस्ती परेशान किया जा रहा है. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ड्रग्स केस को लेकर काफी बातें सामने आई हैं. अठावले ने कहा कि आर्यन ड्रग्स केस में आरोप-प्रत्यारोप के कई दौर हुए. उन्होंने कहा कि ड्रग्स केस में आर्यन खान में कोई साजिश नहीं की गई है. एनसीबी को लेकर उन्होंने कहा कि आर्यन ड्रग्स केस में किसी भी तरह की बदले की कार्रवाई नहीं की जा रही है.क्लिक कर देखें पूरा साक्षात्कार..