मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

PM Modi आज करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, MP में आदिवासी सियासत, प्रदूषण पर कोर्ट सख्त, पढ़ें ETV Bharat Top News - Tribal politics in Madhya Pradesh

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. ईटीवी भारत की स्पेशल खबरों के बारे में भी जानें.

ETV Bharat Top News PM Modi to inaugurate Purvanchal Expressway
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, प्रदूषण पर कोर्ट सख्त, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

By

Published : Nov 16, 2021, 7:01 AM IST

आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को किया जाएगा समर्पित, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. यह उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट है. यह एक्सप्रेसवे पूर्वांचल को पश्चिमी यूपी से जोड़ता है. 42 हजार करोड़ रुपये की लागत से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद 3.1 किलोमीटर पर जगुआर, मिराज-2000 और दो सुखोई एक्सप्रेसवे को छूकर गुजरेंगे. इस दौरान तीन सूर्य किरण के साथ एयरोबेटिक्स टीम कलाबाजी दिखाएगी.क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

2. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र सरकार आज करेगी बैठक

उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि किसानों द्वारा पराली जलाए जाने पर बगैर किसी वैज्ञानिक और तथ्यात्मक आधार के ही ‘हल्ला‘ मचाया जा रहा है. न्यायालय ने इस बात पर गौर किया कि दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के वायु प्रदूषण में पराली जलाए जाने का योगदान मात्र 10 प्रतिशत है. न्यायालय ने केंद्र को प्रदूषण से निपटने के लिए मंगलवार को एक आपात बैठक बुलाने का निर्देश दिया.पढ़ें पूरी खबर.

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1. PM मोदी ने वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का किया उद्धाटन, इंदौर-उज्जैन को भी मिली सौगात

देश के पहले वर्ल्ड क्लास प्राइवेट रेलवे स्टेशन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देश को समर्पित कर दिया. सोमवार को पीएम ने स्टेशन का लोकार्पण किया. उद्धाटन से पहले प्रधानमंत्री रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamalapati railway station) का निरीक्षण किया. पढ़ें पूरी खबर.

2.बीजेपी का मिशन इलेक्शन! मोदी की फेस वेल्यू और आदिवासियों की कमान से चलेगा 2023 में जीत का तीर

भोपाल आए पीएम पूरी तरह आदिवासियों के रंग में रंगे नजर आए. कार्यक्रम तो आदिवासियों के जननायक बिरसा मुंडा की जयंती का था, लेकिन पीएम के इस दौरे से बीजेपी ने मध्य प्रदेश में अपने मिशन 2023 का एक तरह शंखनाद कर दिया है. पूरी ख़बर पढ़ें

3.PM Modi ने सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को किया माफ ! पीएम के मंच पर मौजूद रहीं भोपाल की सांसद

भोपाल (Bhopal) के जंबूरी मैदान में जनजातीय गौरव दिवस सम्मेलन का आयोजन हुआ. जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर प्रधानमंत्री मोदी, राज्यपाल मंगूभाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान और 9 कैबिनेट मंत्री मौजूद थे. वहीं भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (MP Pragya Thakur) भी मंच पर दिखाई दीं. जिसे लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. पूरी ख़बर पढ़ें

4.MP में एक दिन में 2 आदिवासी सम्मेलन, एक PM का मेगा शो तो दूसरा कांग्रेस का फ्लॉप शो

15 नवंबर सोमवार का दिन मध्य प्रदेश और प्रदेश के आदिवासी समुदाय के लिए बेहद खास रहा. सोमवार को प्रदेश में 2 आदिवासी सम्मेलन आयोजित हुए. एक बीजेपी का और दूसरा कांग्रेस का. एक भोपाल में हुआ और दूसरा जबलपुर में. जिनमें एक मेगा शो रहा तो दूसरा फ्लॉप शो साबित हुआ. पूरी ख़बर पढ़ें

5.भगवान राम ने आदिवासियों से ली रहन-सहन की प्रेरणा- नरेंद्र मोदी, जानिए pm के भाषण की बड़ी बातें

जनजातीय गौरव सम्मेलन में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी समुदाय में भगवान की तरह पूजे जाने वाले जननायक बिरसा मुंडा को याद किया. सम्मेलन में बड़ी संख्या में पहुंचे आदिवासी समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने समुदाय के हित में कई अहम योजनाओं को भी लागू किया. जानिए पीएम के भाषण की बड़ी बातें पूरी ख़बर पढ़ें

6.'सफेद जहर' पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नकली दूध बनाने का हजारों लीटर केमिकल जब्त

भिंड साइबर सेल (Bhind Cyber Cell) ने गोहद पुलिस की मदद से नकली दूध (Fake Milk) तैयार करने की सामग्री उपलब्ध कराने वाले गोदामों का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में मालडोज पाउडर, हाइड्रोजन पेरोक्साइड, रिफाइंड तेल, पाम ऑयल समेत मशीनरी और भारी मात्रा में केमिकल बरामद किए है. कार्रवाई के दौरान टीम ने 665 लीटर आरएम केमिकल और 3000 लीटर हाइड्रोजन सहित अन्य सामग्री जब्त की है. पूरी ख़बर पढ़ें

7.एक विवाह ऐसा भी! देवउठनी एकादशी पर विवाह बंधन में बंधे दिव्यांग बेटा-बेटी

कहते हैं जोड़ियां ऊपर आसमानों में बनती हैं, लेकिन इन्हे मिलाने का काम धरती पर होता है. देवास (Dewas) की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ समिति (Beti Bachao Beti Padhao Committee) ने एक ऐसा विवाह (marriage) करवाया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. देवास में देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi) पर दो दिव्यांग परिणय सूत्र में बंधकर एक-दूसरे का सहारा बने. लोग भी समिति के इस सकारात्मक पहल की सराहना कर रहे हैं.पूरी ख़बर पढ़ें

8.कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के घर आगजनी-पथराव, 'सनराइज ओवर अयोध्या' को लेकर हो रहा विरोध

पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) की हालिया प्रकाशित किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सलमान खुर्शीद के नैनीताल स्थित घर पर आगजनी और पत्थरबाजी हुई है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

9.लखीमपुर हिंसा : पूर्व न्यायाधीश की निगरानी में SIT जांच कराने के सुझाव पर सहमत उप्र सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार ने लखीमपुर खीरी हिंसा ( Lakhimpur Kheri violence) मामले में प्रतिदिन के आधार पर राज्य की SIT जांच की निगरानी सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त पूर्व न्यायाधीश से कराने के सुझाव पर सहमति जताई. पढ़ें पूरी खबर.

10.हिंदी साहित्य की मशहूर कथाकार मन्नू भंडारी का निधन, साहित्य जगत में शोक

हिंदी की प्रसिद्ध कहानीकार और उपन्यासकार मन्नू भंडारी का निधन हो गया. वह महिलाओं की आजादी पर खुलकर लिखती थीं. उनकी कालजयी कृति 'महाभोज' और 'आपका बंटी' हिंदी साहित्य में मील का पत्थर माना जाता है. उनकी लिखी कहानी 'यही सच है' पर 'रजनीगंधा' नाम की फिल्म भी बन चुकी है. पढ़ें पूरी खबर.

MUST READ :

SPECIAL :

1.वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भोपाल में बढ़ेगी आर्थिक गतिविधियां- केंद्रीय रेल मंत्री

भोपाल (Bhopal) के वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (World Class Rani Kamalapati railway station) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उद्घाटन किया. उद्घाटन कार्यक्रम के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Railway Minister Ashwani Vaishnav) ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से ईटीवी भारत के रिपोर्टर बृजेंद्र पटेरिया ने खास बातचीत की. पूरी ख़बर पढ़ें

2. कोरोना और जीका वायरस के बाद नोरो वायरस का खतरा, जानिये लक्षण और बचाव के तरीके

कोरोना संक्रमण के बीच केरल में एक और वायरस से संक्रमित 13 मरीज मिले हैं. इस नए वायरस का नाम नोरो वायरस है. आखिर क्यों इसे खतरनाक माना जा रहा है ? क्या हैं इसके लक्षण और बचाव के तरीके ? जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर.

3. मणिपुर हमला उग्रवादी गतिविधियां भयावह और जटिल होने का संकेत

मणिपुर के चुराचंदपुर जिले में भारत-म्यांमार सीमा के पास पिलर नंबर 43 के पास असम राइफल्स के काफिले पर हमला इस बात का संकेत है कि उग्रवादी गतिविधियों में तेजी अधिक भयावह, अस्थिर और जटिल हो सकती है. पढ़िए वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट..

4. ईडी, सीबीआई निदेशक को सेवा विस्तार देने वाले अध्यादेश पर क्यों घिरी मोदी सरकार ?

सीबीआई और ईडी निदेशकों के सेवा विस्तार वाले अध्यादेश को लेकर विरोधी दल केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर हो गए हैं. आखिर क्या हैं ये नए अध्यादेश और क्यों सरकार के फैसले पर सवाल उठाए जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

5. किसकी मर्जी से स्टेशनों के नाम बदल रहे हैं, बता दें इसमें रेलवे का कोई रोल नहीं है ?

नरेंद्र मोदी की सरकार के दौरान कई रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए. आने वाले समय में कई स्टेशनों के नाम बदले भी जाएंगे. मगर स्टेशनों का नाम बदलना आसान नहीं है. जाने क्यों बदले जाते हैं नाम और इसकी प्रक्रिया क्या है. पढ़ें पूरी खबर.

6. पंजाब विधानसभा चुनाव : जानें क्या है भाजपा का सियासी समीकरण, किसान आंदोलन का कितना होगा नुकसान

पंजाब भाजपा आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सक्रिय नजर आ रही है. इसी के तहत लगातार पार्टी हाईकमान के साथ मुलाकातों का सिलसिला जारी है. इन मुलाकातों के कई मायने हैं. हालांकि प्रधानमंत्री से मुलाकात कर करतारपुर कॉरिडोर खोलने की बात की जा रही है लेकिन सूत्रों के मुताबिक आगामी चुनावों में भाजपा की स्थिति को बेहतर करने के लिए और किसानी आंदोलन को समाप्त करने के विषय पर भी चर्चा की गई है. पंजाब भाजपा महासचिव सुभाष शर्मा ने यह जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर.

VIDEO:

1. पीएम मोदी की शालीनता : आदिवासी रंग में रंगे, नेताओं को पैर छूने से रोका

जनजातीय गौरव दिवस (janjatiya gaurav diwas) के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) का स्वागत किया. इस दौरान सीएम ने मंच पर पीएम मोदी को आदिवासी पारंपरिक पगड़ी पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद उन्हें तीर-कमान भी सौंपे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आदिवासी रंग में रंगे आए. मंच पर जब आदिवासी हितग्राही अनिल आर्मो ने पीएम मोदी के पैर छूने चाहे तो उन्होंने बड़ी ही शालीनता से मना कर दिया. इस दौरान पीएम आदिवासी रंग में रंगे आए. देखें वीडियो.

2.PM Modi ने किया रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का अवलोकन, एस्केलेटर से एयर कॉनकोर्स पर भी गए

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्धाटन से पहले अवलोकर किया. इस दौरान वह स्टेशन के कई हिस्सों में घूमे साथ ही एयर कॉनकोर्स पर भी गए. यहां पीएम मोदी ने लिफ्ट और एस्केलेटर दोनों का प्रयोग किया. रेलवे स्टेशन से बाहर आने के बाद बिल्डिंग को बहुत गौर से देखा जो बेहद आकर्षक दिख रही थी. देखें वीडियो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details