आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
राष्ट्रपति के स्वागत के लिए अयोध्या तैयार, सुरक्षा में 3,000 पुलिसकर्मी तैनात
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को रामनगरी अयोध्या के दौरे पर रहेंगे. राष्ट्रपति के स्वागत के लिए यूपी सरकार ने बड़ी तैयारी की है. राष्ट्रपति अयोध्या रेलवे स्टेशन पर प्रेसिडेंशियल ट्रेन से पहुंचेंगे, जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. राष्ट्रपति के स्वागत में प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी द्वारा रामायण पर शबरी गायन होगा. राष्ट्रपति की सुरक्षा में 3,000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. क्लिक कर पढें पूरी खबर
पीएम मोदी आज करेंगे मन की बात, ये मुद्दे हो सकते हैं शामिल!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात कार्यक्रम से देशवासियों को संबोधित करेंगे. ये मन की बात कार्यक्रम का 80वां एपिसोड होगा. बता दें, पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को रेडियो पर मन की बात करते हैं.आज खेल दिवस है, हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के जन्म दिवस को हर साल खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. खेल के मैदान में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस दिन सम्मानित किया जाता है. इस बार केंद्र सरकार ने खेल दिवस पर दिए जाने वाले राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद के नाम पर रख दिया है. विस्तार से पढ़ें खबर.
जानिए क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय खेल दिवस: मेजर ध्यानचंद से क्या है संबंध
मेजर ध्यानचंद एक बार फिर से चर्चा में हैं. इसका कारण भी खास है क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार ने राजीव गांधी खेल रत्न का नाम अब मेजर ध्यानचंद के नाम पर कर दिया है. बता दें, भारत में हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है और इस दिन खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
कुशाभाऊ ठाकरे का जन्मदिन खास तरीके से मनाएगी बीजेपी
मध्य प्रदेश में Bjp अपने कार्यकर्ताओं को संगठन का गुर सिखाएंगी, इसके साथ ही बीजेपी कुशाभाऊ ठाकरे का जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाने की तैयारी की है, पहली बार बीजेपी निचले स्तर तक कुशाभाऊ ठाकरे का जन्मदिन मनाएगी.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. अमेरिका ने लिया बदला- अफगानिस्तान में ISIS-K आतंकी के खिलाफ ड्रोन अटैक, मारा गया मास्टरमाइंड
काबुल एयरपोर्ट हमले से गुस्साए अमेरिका ने अफगानिस्तान में ISIS-K आतंकियों के खिलाफ ड्रोन अटैक किया है. काबुल एयरपोर्ट के पास हुए बम धमाके में अमेरिकी सैनिकों की मौत के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था, 'हम हमलावरों को माफ नहीं करेंगे. आज अमेरिका ने इसका बदला लेते हुए जवाबी कार्रवाई की है. अमेरिका के इस ड्रोन हमले में साजिशकर्ता को मार गिराने की बात कही है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
2. जलियांवाला बाग के नए परिसर के उद्घाटन पर बोले पीएम, अतीत की विभीषिकाओं को नजरअंदाज करना सही नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलियांवाला बाग स्मारक में बनाए गए नए परिसर का लोकार्पण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जलियांवाला बाग वो स्थान है, जिसने सरदार उधम सिंह, सरदार भगत सिंह जैसे अनगिनत क्रांतिवीरों, बलिदानियों और सेनानियों को हिंदुस्तान की आजादी के लिए मर मिटने का हौसला दिया. पढ़िए पूरी खबर..
3. आदिवासी युवक को तालिबानी सजा, ट्रक के पीछे बांध सड़क पर घसीटा, मौत
मध्य प्रदेश के नीमच में मानवीयता की हदें पार करने वाली घटना सामने आई है. जहां मामूली विवाद में कुछ लोगों ने एक आदिवासी युवक को ट्रक से बांधकर सड़क पर घसीटा और उसके साथ मारपीट की. घटना के बाद युवक की मौत हो गई. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
4. अभिनेता अरमान कोहली के घर एनसीबी का छापा, टीम कर रही छानबीन
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) इन दिनों अधिक सक्रिय है और अभिनेताओं के घर लगातार छापे मार रही है. अब एनसीबी की टीम ने अभिनेता और मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट अरमान कोहली के मुंबई स्थित घर पर शनिवार को छापा मारा है. एनसीबी की टीम एक्टर के घर छानबीन करने में जुटी हुई है.