आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. टी-20 वर्ल्ड कप आज से, जानें पूरा शेड्यूल
आईपीएल 2021 भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन रोमांच बरकरार रहेगा. क्योंकि यूएई और ओमान में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत आज यानि 17 अक्टूबर से होने जा रही है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले 10 व 11 नवंबर को तथा खिताबी मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा.यहां पढ़ें पूरी खबर
2.लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में नक्सली संगठन ने चार राज्यों में बंद का एलान किया
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में प्रदर्शनकारी किसानों को गाड़ी से कुचलने की घटना के विरोध में नक्सली संगठन सीपीआई माओवादी ने 17 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ में बंद का एलान किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
3. विदेश मंत्री जयशंकर 17 अक्टूबर को इजराइल की यात्रा पर जायेंगे
विदेश मंत्री एस जयशंकर 17 अक्टूबर से पांच दिवसीय यात्रा पर इजराइल जायेंगे जहां वे द्विपक्षीय संबंधों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. विदेश मंत्रालय के बयान से यह जानकारी मिली है.यहां पढ़ें पूरी खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. बीजेपी का 'विजय संकल्प', कांग्रेस का 'पोल खोल अभियान', सत्ता के 'सेमीफाइनल' में बराबरी की टक्कर
मध्य प्रदेश में उपचुनाव का प्रचार अपने शबाब पर है, दोनों ही प्रमुख पार्टियां अपने-अपने तरीकों से मतदाताओं को रिझाने में लगी हैं. कन्या पूजन और विजय संकल्प के माध्यम से मतदाताओं की धार्मिक भावनाओं को जगाकर वोट पाने की कोशिश को बीजेपी का मास्टर प्लान माना जा रहा है, तो वहीं कांग्रेस क्षेत्रीय मुद्दों और सरकार की नाकामियों पर चुनाव जीतने की कोशिश में है. यहां पढ़ें पूरी खबर
2. उपचुनाव में बीजेपी को भीतरघात का डर! मंत्रियों को सौंपी जिम्मेदारी, चुनाव हारने पर होगा एक्शन
मध्य प्रदेश में एक लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इस बीच बीजेपी को इन सीटों पर भीतरघात का डर सता रहा है. टिकट कटने से नाराज कई बड़े नेता चुनावी समय में पार्टी से दूरी बनाए हुए हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर
3. श्राप की देवी! दिग्विजय से शिवराज तक कई बन चुके 'साध्वी' के शिकार
सांसद और साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. साध्वी ने एक बार फिर ऐसा ही एक बयान दे डाला है. सांसद ने एक मंच से एक व्यक्ति को श्राप दे डाला. सांसद ने कहा कि एक युवक ने कुछ दिन पहले उनका कबड्डी का वीडियो वायरल कर दिया था. अब भी समय है सुधर जाओ, नहीं तो बुढ़ापा और आने वाला जन्म बिगड़ जाएगा. यहां पढ़ें पूरी खबर
4. भाजपा के नेता सिर्फ हिन्दू-हिन्दू चिल्लाते हैं, साध्वी प्रज्ञा को साधु-संतों से माफी मांगना चाहिए: कंप्यूटर बाबा
भोपाल। नर्मदा परिक्रमावासियों को अधर्मी कहने वाले बयान पर कंप्यूटर बाबा ने सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से माफी मांगने की मांग की है. कंप्यूटर बाबा ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर ने मां नर्मदा और उनके भक्तों का अपमान किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
5. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक, हेलीपैड पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड, निगम आयुक्त को नोटिस
खंडवा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए गए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में लापरवाही का मामला सामने आया है. इस मामले में कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने निगम आयुक्त से जवाब मांगा है. दरअसल जब सीएम का हेलीकॉप्टर पेलीपेड पर लैंड कर रहा था, तो उस समय वहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौजूद नहीं थी. यहां पढ़ें पूरी खबर
6. जशपुर हादसे के पीड़ितों को Shivraj दें मुआवजा: CG के गृहमंत्री का बयान, साजिश की आशंका जताई
जशपुर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए हादसे को लेकर राजनीति जोरों पर है. अलग-अलग नेता अलग-अलग बयान दे रहे हैं. इस बीच घटना को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने मामले में साजिश की आशंका जताई है. इतना ही नहीं भाजपा नेताओं को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुआवजा दिलाने की बात कही है. यहां पढ़ें पूरी खबर
7. Video: कचरा कलेक्शन वाहन की चपेट में आने से मासूम की मौत, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
ग्वालियर के इंदर गंज थाना क्षेत्र में कचरा कलेक्शन वाहन (Kachra Collection Vehicle) की चपेट में आने से 2 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची अपनी मां के पीछे-पीछे घर से बाहर निकली थी. इस दौरान वाहन की चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई. यहां पढ़ें पूरी खबर
8. भोपाल में सरेराह उतरवाया युवती का बुर्का, वीडियो सामने आने पर मचा बवाल, 2 आरोपी गिरफ्तार
भोपाल के ईंटखेड़ी में एक युवती का बुर्का जबरन उतरवाने का मामला सामने आया है. वीडियो सामने आने के बाद बवाल मच गया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यहां पढ़ें पूरी खबर