बूंद-बूंद पानी के लिए संघर्ष, ETV भारत पर देखिए 'बिन पानी सब सून' - बुंदेलखंड में सूखा
ईटीवी भारत अपनी खास पेशकश 'बिन पानी सब सून' के जरिए मध्य प्रदेश में लोगों को हो रही पानी की परेशानी से रू-ब-रू कराएगा. एमपी में किस तरह से लोग बूंद-बूंद पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं और भारी जलसंकट है, ईटीवी भारत आपको हर जिले के हालत से रू-ब-रू कराएगा.
![बूंद-बूंद पानी के लिए संघर्ष, ETV भारत पर देखिए 'बिन पानी सब सून' etv bharat special program on water problem](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7454671-thumbnail-3x2-img.jpg)
गर्मी का मौसम मध्य प्रदेश के लोगों के लिए दोहरी परेशानी लेकर आया है. एक तरफ कोरोना के चलते लोग परेशान हैं तो दूसरी तरफ पानी की परेशानी से लोगों का हाल बेहाल है. बुंदेलखंड हर साल की तरह इस बार भी सूखे की चपेट में है तो आदिवासी बाहुल्य जिलों में भी लोग बूंद-बूंद के लिए परेशान हो रहे हैं. कई किलोमीटर दूर का सफर तय कर यहां के लोग पानी लाने के लिए मजबूर है. जगह-जगह बूंद-बूंद के लिए संघर्ष हो रहा. लोग जान जोखिम में डालकर पानी लाने को मजबूर हैं. ऐसे वक्त में ईटीवी भारत 'बिन पानी सब सून' पेशकश के जरिए आपको को मध्य प्रदेश के उन हिस्सों से रुबरु कराने जा रहा है जहां अब भी भीषण जलसंकट है.