भोपाल।'बिदाई', 'यह रिश्ता क्या कहलाता है', 'सपना बाबुल का', जैसे बड़े टीवी-शो में लीड रोल करने वाली पारुल चौहान से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. एक समय अपने सावले रंग को लेकर पारुल चौहान काफी चर्चा में आईं थीं. इस वजह से उन्हें कई टेलीविजन शो में वह मुकाम नहीं मिल पाया जो वह चाहती थीं. लेकिन आज के मौजूदा समय में पारुल ने अपने आप को अलग ही अंदाज में ग्रूम किया है. उनकी खूबसूरती देखते ही बनती हैं. इन्हीं सब चीजों से जुड़े तमाम सवालों के जवाब पारुल चौहान ने ईटीवी भारत को दिए.
एक्ट्रेस पारुल चौहान से खास बातचीत
इसपर पारुल चौहान का कहना है कि टीवी इंडस्ट्री हो या फिल्म इंडस्ट्री यहां रंग ज्यादा मायने नहीं रखता. अगर आपके अंदर टैलेंट है तो निश्चित ही आप आगे बढ़ सकते हैं. भोपाल में प्रकाशा की वेब सीरीज आश्रम के कारण उपजे विवाद पर उनका कहना है कि विवाद किस वजह से हुआ और उसकी क्या कंडीशन रहीं, इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. इसपर कुछ भी कहने से पारुल बचती नजर आईं.
पर्दे पर बहू के कैरेक्टर में और बीच पर बिकनी शूट पर पारुल ने कहा की, अक्सर ऐसा देखा गया है कि जो कलाकार बहू का किरदार निभाती हैं, उनको उसी कैरेक्टर में समझ लिया जाता है. लेकिन जब वह बीच पर या स्विमिंग कॉस्टयूम मैं घूमती हैं तो लोग कई कमेंट भी करते हैं. लेकिन यह लोगों का काम है, वह तो कुछ कहेंगे और कमेंट करेंगे. यह वह लोग होते हैं जो खुद तो अपना जीवन जीते हैं, हर चीज खाते हैं, छोटे-छोटे कपड़े पहनते हैं. लेकिन दूसरों के उपर जरूर कमेंट करते हैं.
नरोत्तम ने भरी चुनावी 'हुंकार', कांग्रेस के तमाम दावों को बताया खोखला, बोले- 2023 में कांग्रेस का भूगोल बदल देंगे
कोरोना के दौरान टीवी इंडस्ट्री को भी काफी नुकसान हुआ. ऐसे में पारुल कहती हैं कि निश्चित तौर पर वह समय हर किसी के पास काम नहीं था और ऐसे में बड़े एक्ट्रेस या कलाकारों ने तो अपना इंश्योरेंस आदि करा लिया था. और उसके माध्यम से वह कहीं ना कहीं रिकवर हो गए थे. लेकिन सेट पर काम करने वाले सपोर्ट ब्वॉय से लेकर तमाम लोगों के पास पैसा नहीं था. ऐसे में इंडस्ट्री के प्रड्यूसर और अन्य लोगों ने उनकी मदद करी और उनको पैसा पहुंचया, यह अच्छा कदम था.