मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा ने ETV भारत से की खास बातचीत, कहा-फंड नहीं देती सरकार

खंडवा से बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा ने कमलनाथ सरकार पर योजनाओं के लिए फंड नहीं देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, वो अपने क्षेत्र में जो योजनाएं चलाना चाहते हैं, लेकिन सरकार उसके लिए फंड नहीं देती.

devendra verma, mla, bjp
देवेंद्र वर्मा, विधायक, बीजेपी

By

Published : Jan 17, 2020, 12:16 PM IST

खंडवा। प्रदेश की कमलनाथ सरकार को 1 साल पूरे हो चुके हैं. कांग्रेस विधायक सरकार के एक साल को बेमिसाल बता रहे हैं. तो वहीं बीजेपी विधायक इस एक साल को बदहाल बता रहे हैं. खंडवा से बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा ने ETV भारत से खास बातचीत करते हुए कमलनाथ सरकार पर योजनाओं के लिए पैसे नहीं देने का आरोप लगाया है.

देवेंद्र वर्मा, विधायक, बीजेपी

'एक साल में किसानों के लिए नहीं हुआ काम'
देवेंद्र वर्मा खंडवा से तीसरी बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते हैं. उन्होंने कहा कि, 'कमलनाथ सरकार का एक साल किसानों को लिए उत्पीड़न का साल रहा है. सरकार ने किसानों की योजनाएं बंद कर दी हैं. ग्रामीण क्षेत्र में भी कोई काम नहीं हुआ. जबकि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि भी अब तक हितग्राहियों को नहीं मिल रही है. प्रदेश का आम नागरिक आज हर मामले में परेशान है'.

बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा ने कहा कि, उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र में पहले जो योजनाए शुरु की थी. उन्हें पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है. 'खंडवा विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की शुरुआत हो चुकी है. इसके अलावा किसानों के लिए सिंचाई सुविधा की योजना पर भी लगातार काम किया जा रहा है'.

विधायक देवेंद्र वर्मा ने कहा कि, खंडवा में फ्लाईओवर बनाए जाने की मांग लंबे समय सो हो रही थी. जिसकी शुरुआत भी हो चुकी है. वहीं बात अगर बायपास सड़क की जाए, तो उन्होंने कहा कि 'बीजेपी की तत्कालीन सरकार में तेजी से काम हो रहा था. लेकिन अब कमलनाथ सरकार इस मामले में उदासीनता दिखा रही है'.

'हमने काम किया, लेकिन सरकार ने नहीं दिया साथ'
बीजेपी विधायक ने कहा कि, उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में काम किया है. लेकिन प्रदेश सरकार विकास कार्यों में उनका साथ नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि हम जो काम कराने की कोशिश करते हैं, उसके लिए सरकार से फंड नहीं मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details