मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बड़ा एजेंडा, बड़ा असर, ईटीवी भारत से कृषि मंत्री ने कहा-'मिट्टी के लाल' को मिलेगा उसका हक - सचिन यादव

मध्य प्रदेश में इस साल हुई अतिवृष्टि से किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था. प्रदेश सरकार ने किसानों को मुआवजा देने का वादा किया. लेकिन प्रदेश में काफी समय बीत जाने के बाद भी जब किसानों को मुआवजा नहीं मिला. तब ईटीवी भारत ने 'मिट्टी का लाल' मुहिम चलाकर प्रदेश के किसानों की आवाज शासन और प्रशासन तक पहुंचाई. जिसके बाद प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने ईटीवी भारत के माध्यम से प्रदेश के सभी किसानों के मुआवजा देने का वादा किया है.

बड़ा एजेंडा, बड़ा असर

By

Published : Nov 19, 2019, 12:01 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में अधूरी कर्जमाफी और मुआवजा न मिलने से जब किसान परेशान था. तो ईटीवी भारत किसानों की आवाज बना और अन्नादाता की मुश्किल को खत्म करने की मुहिम छेड़ी. आसमान से बरसी आफत ने चंबल से लेकर बुंदेलखंड, विंध्य से महाकौशल और मालवा-निमाड़ के किसानों की कमर तोड़ दी. मुआवजा न मिलने से परेशान किसान दाने-दाने के लिए मुहताज होने लगा. ऐसे में ईटीवी भारत ने 'मिट्टी का लाल' एजेंडा के तहत किसान की आवाज प्रशासन से लेकर सरकार तक पहुंचाई.

बड़ा एजेंडा, बड़ा असर

अन्नदाता की समस्या बड़ी थी तो असर भी बड़ा हुआ. मिट्टी के लाल की परेशानी को खत्म करने का आश्वासन खुद प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने ईटीवी भारत को दिया. मंत्री सचिन यादव ने किसानों की समस्याओं को उठाने के लिए ईटीवी भारत की मुहिम 'मिट्टी का लाल' की सराहना भी की. और जनहित के मुद्दों पर शासन और प्रशासन का ध्यान खीचने के लिए हमे धन्यवाद दिया.

'मिट्टी का लाल' मुहिम रंग लाई और किसानों को उनका हक मिलने का रास्ता साफ हुआ. भले ही प्रशासन और सरकार ने किसानों को उनका हक देने का वादा किया हो. लेकिन जब तक यह वादा हकीकत में नहीं बदल जाता है. तब तक ईटीवी भारत किसानों का मुद्दा उठाता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details