दिल्ली /भोपाल। पर्यावरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग (Environment, New and Renewable Energy Minister Hardeep Singh Dung) ने सांसद और स्थानीय प्रतिनिधि मंडल के साथ नई दिल्ली (New Delhi) में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) से मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार के संबंध में भेंट की.
डंग और सांसद सुधीर गुप्ता ने अश्विनी वैष्णव को बताया कि मंदसौर (Mandsaur) क्षेत्र के सुवासरा-शामगढ़ (Shamgarh-Suwasra) में कोरोना के दौरान विभिन्न ट्रेनें (Trains) बंद हो गई थीं. इन ट्रेनों का संचालन प्रारंभ होने के बावजूद स्टॉपेज शुरू नहीं हुए हैं. ट्रेनों के स्टॉपेज फिर से प्रारंभ किये जायें.
प्रतिनिधि मंडल ने शामगढ़ में अंडरब्रिज का निर्माण और विभिन्न रेल सुविधाओं की क्षेत्र में आवश्यकता के बारे में रेल मंत्री वैष्णव को अवगत कराया. रेलमंत्री ने मांगों के संबंध में यथासंभव सहायता करने का आश्वासन दिया.