मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भोपाल : घर में सुबह से नहीं थी बिजली, शिकायत मिलते ही खुद पहुंच गए ऊर्जा मंत्री - मध्य प्रदेश की खबरें

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गोविंदपुरा कॉल सेंटर पर जाकर बिजली संबंधित आने वाले फोन कॉल्स के बारे में पड़ताल की. इस दौरान उन्हें कई खामिया दिखीं, जिसे जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

Energy minister Pradhuman Singh Tomar
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

By

Published : Jun 16, 2021, 5:24 AM IST

Updated : Jun 16, 2021, 6:23 AM IST

भोपाल। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मंगलवार को भोपाल के गोविंदपुरा कॉल सेंटर पहुंचे और वहां पर बिजली संबंधित आने वाले फोन कॉल्स के संबंध में जानकारी ली. प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कॉल सेंटर में आने वाले फोन और रिसीव कॉल में अंतर पर नाराजगी व्यक्त की.

इस मामले पर ऊर्जा मंत्री ने कॉल सेंटर के प्रभारी डीई और एई की वेतन वृद्धि रोकने, कॉल सेंटर चलाने वाली एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि कॉल सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों का पूरा वेतन सही समय पर दिया जाए.

मध्य प्रदेश से तीन राज्यों के लिए बहाल हुई बस सेवा, महाराष्ट्र पर फैसला 22 जून के बाद

ऊर्जा मंत्री के पहुंचते ही घर पर आई बिजली

ऊर्जा मंत्री ने कॉल सेंटर में फोन पर वसीम खान और केदार सोनी से बात की. वसीम खान ने बताया कि सुबह 8:30 से लेकर शाम 5:30 बजे तक चार फोन लगा चुके हैं, लेकिन समस्या का कोई निराकरण नहीं हुआ है. यह बात सुनते ही ऊर्जा मंत्री तोमर वसीम खान के घर पहुंच गए. हालांकि ऊर्जा मंत्री के जाते ही वहां पर बिजली आ गई. वसीम खान ने बताया कि वह बिजली का बिल हमेशा जमा करते हैं, लेकिन जब शिकायत करते हैं तो कोई नहीं सुनता है.

Last Updated : Jun 16, 2021, 6:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details