मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कमलनाथ सरकार से कर्मचारियों की मांग, 'जल्द दिया जाए महंगाई भत्ता, नहीं तो करेंगे आंदोलन' - कमलनाथ सरकार से कर्मचारियों की मांग

प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों ने कमलनाथ सरकार से दीपावली के चलते पांच प्रतिशत महंगाई भत्ता और अक्टूबर का वेतन जल्द से जल्द दिए जाने की मांग की है. कर्मचारी संगठनों का कहना है कि कई देश के अन्य राज्यों में सरकारों ने यह प्रक्रिया पूरी कर दी है. लेकिन अब तक कमलनाथ सरकार ने इस ओर कोई कदम नहीं उठाया है.

सीएम कमलनाथ

By

Published : Oct 22, 2019, 8:30 AM IST

भोपाल।दीपावली की तैयारियां शुरु हो गई है. बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है तो वहीं लोग भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं. लेकिन कर्मचारियों की चिंता पिछले कुछ दिनों से बढ़ी हुई है. प्रदेश के कई कर्मचारी संगठनों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द पांच प्रतिशत महंगाई भत्ता और अक्टूबर का वेतन दिया जाए.

महंगाई भत्ते और समय पूर्व वेतन को लेकर प्रदेश के कई कर्मचारी संगठनों ने प्रदेश सरकार से मांग की है. कि सभी कर्मचारियों को दीपावली के पहले पांच प्रतिशत महंगाई भत्ता और अक्टूबर का वेतन दिया जाए. कर्मचारी संगठनों का कहना है कि केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की वृद्धि कर महंगाई भत्ता 17 प्रतिशत कर दिया है. जबकि मध्य प्रदेश में कर्मचारियों को केवल 12% महंगाई भत्ता मिल रहा है. प्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जुलाई 2019 से देय है.

कर्मचारियों ने सरकार से की महंगाई भत्ते की मांग

26 अक्टूबर को बैकों का अवकाश और 27 अक्टूबर को दीपावली की वजह से बैंक बंद रहेंगे. जबकि 21 अक्टूबर से बैंकों की हड़ताल होने के कारण अनेक प्रदेश की सरकारों ने अपने कर्मचारियों को दीपावली का पर्व होने के कारण, अक्टूबर माह का वेतन समय से पूर्व भुगतान करने का निर्णय लिया है. यही वजह है जिसके चलते कर्मचारी संगठनों ने मांग की है कि उन्हें महंगाई भत्ता और वेतन दिया जाए. मामले में कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा से मिलकर उन्हें कर्मचारियों की मांगो से अवगत करा दिया है.

सरकार के प्रति बढ़ सकती है कर्मचारियों की नाराजगी
मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के उप प्रांताध्यक्ष लक्ष्मी नारायण शर्मा का कहना है कि प्रदेश के कर्मचारियों की नाराजगी लगातार बढ़ रही है. प्रदेश के कर्मचारियों को न तो पांच फीसदी महंगाई भत्ता दिया गया है और दीपावली जैसे त्योहार पर भी वेतन न मिलने से परेशान नजर आ रहे हैं. जबकि अन्य राज्य सरकारें चाहे छत्तीसगढ़ हो, उत्तर प्रदेश हो, वहां पर कर्मचारियों को पूर्व में वेतन दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि हमने मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री कमलनाथ को ज्ञापन सौंपकर मांग की थी कि दीपावली के पूर्व पांच फीसदी महंगाई भत्ता और अक्टूबर माह का वेतन दिया जाए. अगर जल्द हमारी मांग नहीं मानी गई तो माह के अंत में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details