भोपाल। मध्यप्रदेश उर्जा विभाग एक सितंबर से बिजली बिल की व्यवस्था में बदलाव करने जा रहा हैं. अब एक सितंबर के बाद उपभोक्ताओं को बिजली बिल का प्रिंट दो अलग-अलग रंगों में मिलेगा. पहला डेढ़ सौ यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को अलग कलर और डेढ़ सौ यूनिट से ज्यादा की बिजली बिल खपत करने वाले उपभोक्ताओं को अलग कलर में बिल दिए जाएंगे. यह बिजली बिल सफेद कलर और गुलाबी कलर के होंगे.
अलग-अलग रंगों में उपभोक्ताओं को मिलेंगे बिजली बिल, एक सितंबर से बदल जाएगी व्यवस्था - मध्यप्रदेश बिजली विभाग
मध्यप्रदेश उर्जा विभाग ने इंदिरा गृह ज्योति योजना शुरु की है. जिसके तहत अब प्रदेश में 100 यूनिट बिजली पर केवल 100 रुपए का ही भुगतान करना होगा. उर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने बताया कि इसके लिए बिजली बिल के दो प्रिंट रहेंगे जो अलग-अलग रंगों के होंगे.
प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार ने संबल योजना से अलग करके इंदिरा गृह ज्योति योजना शुरु की गई है. इसके तहत अब प्रदेश में जो उपभोक्ता 100 यूनिट बिजली खर्च करेगा. उसे केवल 100 रुपए का ही भुगतान करना होगा. जबकि उपभोक्ता 50 यूनिट बिजली की खपत और करता है तो उसे सौ रुपए यूनिट बिजली के 100 रुपए और 50 यूनिट का बिल टैरिफ के अनुसार देना होगा.
उर्जा मंत्री ने बताया कि डेढ़ सौ यूनिट से ज्यादा बिजली बिल की खपत होने पर नॉर्मल टैरिफ के अनुसार उपभोक्ताओं को बिल का भुगतान करना होगा. ऐसे में बिजली बिल समझने में उपभोक्ताओं को परेशानी न हो इसके लिए बिलों का प्रिंट दो अलग-अलग रंगों में रखने की योजना बनाई गई है. बिजली बिल सफेद कलर और गुलाबी कलर के होंगे.