भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर रास्ता अभी तक साफ नहीं हुआ है. इसी बीच एमपी पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, प्रदेश में 25 अप्रैल के बाद ही पंचायत चुनाव होंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने नए परिसीमन के आधार पर वोटर लिस्ट बनाने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए हैं. अधिकारियों को इस काम 25 अप्रैल तक पूरा करना है, ऐसे में अब पंचायत चुनाव की घोषणा 25 अप्रैल के बाद होने की आशंका है. (mp panchayat chunaav 2022)
राज्य निर्वाचन आयोग के नए निर्देश
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार, 16 मार्च से वोटर लिस्ट अपडेट का काम शुरू होगा, जिसमें 4 से 16 अप्रैल तक दावे आपत्ति पेश की जा सकेगी. इसके बाद 25 अप्रैल को नए वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन किया जाएगा. इसलिए पंचायत चुनाव के लिए 25 अप्रैल तक का इंतजार करना पड़ेगा.(mp panchayat election date)