मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मध्यप्रदेश में 25 अप्रैल के बाद ही होंगे पंचायत चुनाव, नए परिसीमन पर ही बनेगी वोटर लिस्ट - मध्यप्रदेश में 25 अप्रैल के बाद ही होंगे पंचायत चुनाव

मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर रास्ता अभी तक साफ नहीं हुआ है. इसी बीच एमपी पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, प्रदेश में 25 अप्रैल के बाद ही पंचायत चुनाव होंगे. (mp panchayat chunaav 2022)

mp panchayat election date
मध्यप्रदेश में 25 अप्रैल के बाद ही होंगे पंचायत चुनाव

By

Published : Mar 15, 2022, 5:58 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर रास्ता अभी तक साफ नहीं हुआ है. इसी बीच एमपी पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, प्रदेश में 25 अप्रैल के बाद ही पंचायत चुनाव होंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने नए परिसीमन के आधार पर वोटर लिस्ट बनाने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए हैं. अधिकारियों को इस काम 25 अप्रैल तक पूरा करना है, ऐसे में अब पंचायत चुनाव की घोषणा 25 अप्रैल के बाद होने की आशंका है. (mp panchayat chunaav 2022)

राज्य निर्वाचन आयोग के नए निर्देश
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार, 16 मार्च से वोटर लिस्ट अपडेट का काम शुरू होगा, जिसमें 4 से 16 अप्रैल तक दावे आपत्ति पेश की जा सकेगी. इसके बाद 25 अप्रैल को नए वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन किया जाएगा. इसलिए पंचायत चुनाव के लिए 25 अप्रैल तक का इंतजार करना पड़ेगा.(mp panchayat election date)

पंचायत चुनाव पर लगी है रोक
मप्र में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर पंचायत चुनाव अटका हुआ है. पंचायत चुनाव पर कोर्ट ने भी रोक लगा रखी है, वहीं शिवराज सरकार का भी कहना है कि, बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव नहीं होगा, नए सिरे से परिसीमन कराने का निर्णय लिया गया था.

दो साल से रुका है पंचायत चुनाव
मालूम हो कि, मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव पिछले दो साल से भी ज्यादा समय से रुका हुआ है. ऐसे में सरपंचों का पांच साल का कार्यकाल सात साल तक हो चुका है. शिवराज सरकार ने सरपंचों को वित्तीय अधिकार भी वापस दे दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details