मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बुजुर्ग महिला ने अनोखे तरीके से दिया राम मंदिर निर्माण के लिए दान - हिंगोनी गांव

बैरसिया के गांव हिंगोनी गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला मीरा बाई ने एक-एक रुपया जमा कर 2600 रुपए जोड़े और दान स्वरुप भेंट किए.

Rs 2600 collected
एक-एक रुपया इक्ट्ठा करके 2600 जोड़े

By

Published : Jan 25, 2021, 2:57 PM IST

भोपाल। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर लोगों में काफी उत्साह और श्रद्धा देखने को मिल रही है. जगह-जगह से ऐसी खबरें आ रही हैं जो लोगों में भगवान राम के प्रति श्रद्धा और आस्था को दर्शाती हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी भोपाल के बैरसिया में देखने को मिला है. यहां पर एक बुजुर्ग महिला मीरा बाई ने श्रीराम मंदिर निर्माण में योगदान देने के लिए एक-एक रुपया जमा कर 2600 रुपए और दान स्वरुप भेंट किए.

एक-एक रुपया इक्ट्ठा करके 2600 जोड़े

महिला ने एक एक रुपये इकट्ठा कर जोड़े 2600 रुपये

बैरसिया के गांव हिंगोनी गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला मीरा बाई ने जब से राम मंदिर निर्माण की खबर सुनी तो उनकी भी तमन्ना हुई कि वह इसमें सहयोग करें. वह तब से एक एक रुपए जोड़ रही थी. अब जब राम निधि संग्रह करते रामजी की टोली सहयोग लेने आई तो उन्होंने वह गुलक उनके सामने रख दिए. इसमें से 2600 सौ रुपए निकले. माता के अनुसार, प्रभु राम ने जो दिया उन्हीं को अर्पण कर कर रही हूं. ब्रह्माण परिवार से ताल्लुक रखने वाली माता मीरा बाई शर्मा के तीन बेटे हैं. जिनमें से एक बेटा श्रीमदभागवत गीता के वाचक हैं.

श्रीराम मंदिर निर्माण में सहयोग करने गावों में दिख रहा अधिक उत्साह

यूं तो सब की आस्था भगवान राम में है और हर कोई उनका भव्य मंदिर निर्माण चाहता है. लेकिन गावों में लोगों में मंदिर निर्माण को लेकर कुछ अधिक उत्साह और श्रद्धा दिखाई दे रही है. यही वजह है कि हर कोई अपनी हैसियत से बढ़कर सहयोग कर रहा है. हिंगोनि में बुजुर्ग महिला द्वारा दिया गया सहयोग इसी का उदाहरण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details