भोपाल।इस साल मनाई जाने वाली होली को लेकर राजधानी भोपाल में तैयारियां शुरू हो गयी हैं. शहर के अलग-अलग इलाकों में लोग होली का जश्न अलग-अलग थीम पर मानने के लिए तैयारियां कर रहे हैं. तो वहीं कोरोना वायरस का असर भी इन जश्नों में देखने को मिल रहा है. जहां आयोजनकर्ता बिना हेल्थ चेकअप के लोगों को ऐसे जश्न में एंट्री न देने के बारे में सोच रहे हैं.
पिछले 2 साल से भोपाल में सेलिब्रेट की जाने वाले बड़े होली के जश्नों में से एक 'रंग बरसे होली' में भी आयोजनकर्ता ने हेल्थ चेकअप का इंतज़ाम किया है. आयोजन कर्ता अरुण मालवीय ने बताया कि यह राजधानी का सबसे बड़ा होली का जश्न होता है, जिसमें इस बार करीब 5 हजार लोग इकट्ठा होंगे, जिसमें हमने सुरक्षा और स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए पूरी तैयारियां की हैं.
डॉक्टरों की टीम रहेगी तैनात