मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

होली के जश्न में दिख रहा कोरोना का असर, बिना हेल्थ चेकअप के इवेंट में नहीं दी जाएगी एंट्री - होली का जश्न

भोपाल में होली को लेकर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां शुरू हो गयी हैं, लेकिन उनमें भी कोरोना का असर दिखाई दे रहा है. राजधानी में 'रंग बरसे होली' के आयोजकों ने बिना चेकअप इवेंट में नो एंट्री का फैसला लिया है.

effect of corona seen in bhopal Holi celebration
होली जश्न में दिख रहा कोरोना का असर

By

Published : Mar 7, 2020, 12:14 PM IST

भोपाल।इस साल मनाई जाने वाली होली को लेकर राजधानी भोपाल में तैयारियां शुरू हो गयी हैं. शहर के अलग-अलग इलाकों में लोग होली का जश्न अलग-अलग थीम पर मानने के लिए तैयारियां कर रहे हैं. तो वहीं कोरोना वायरस का असर भी इन जश्नों में देखने को मिल रहा है. जहां आयोजनकर्ता बिना हेल्थ चेकअप के लोगों को ऐसे जश्न में एंट्री न देने के बारे में सोच रहे हैं.

होली जश्न में दिख रहा कोरोना का असर

पिछले 2 साल से भोपाल में सेलिब्रेट की जाने वाले बड़े होली के जश्नों में से एक 'रंग बरसे होली' में भी आयोजनकर्ता ने हेल्थ चेकअप का इंतज़ाम किया है. आयोजन कर्ता अरुण मालवीय ने बताया कि यह राजधानी का सबसे बड़ा होली का जश्न होता है, जिसमें इस बार करीब 5 हजार लोग इकट्ठा होंगे, जिसमें हमने सुरक्षा और स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए पूरी तैयारियां की हैं.

डॉक्टरों की टीम रहेगी तैनात

अरुण मालवीय ने बताया कोरोना वायरस का असर ना हो इसलिए हमने एंट्री पर ही एक हेल्थ चेकअप कैंप लगाया है. जो भी लोग यहां आएंगे उनका पहले चेकअप किया जाएगा उसके बाद ही उन्हें एंट्री मिलेगी.

सोले की तर्ज पर होगा आयोजन

अरुण मालवीय ने बताया कि राजधानी के लोगों को गांव जैसा महसूस कराने के लिए शहर के रातीबड़ में 9-एमएम रिसोर्ट में रामगढ़ की देसी होली मनाने की कोशिश की है जहां शोले मूवी का मेला और कई गांव से जुड़ी हुई चीजें देखने को मिलेगी. इसके साथ ही यहां पर भोपाल के टॉप टेन डीजे आर्टिस्ट भी होली के गानों के साथ तैयार रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details