भोपाल। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने मंगलवार को टीटी नगर स्थित मॉडल स्कूल में छात्र परिषद के सदस्यों को शपथ दिलाई, इस मौके पर उन्होंने मेधावी छात्रों को केसी मिगलानी छात्रवृत्ति के रूप में तीन लाख रुपए के चेक और प्रमाण पत्र भी दिए. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों के तबादले में लगातार हो रही गड़बड़ी को लेकर बयान दिया.
तबादला सूची पर मंत्री की सफाई, कहा- विभाग की गलती नहीं, संकुल पर जांच में हो रही देरी - भोपाल न्यूज
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने आज टीटी नगर स्थित मॉडल स्कूल में छात्र परिषद के चयनित सदस्यों को शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि वे शिक्षकों के तबादलों पर नजर रख रहे हैं.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंत्री प्रभु राम चौधरी ने शिक्षकों के ट्रांसफर के मुद्दे पर कहा कि शिक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट पर रोक लगाए जाने पर हमारी नजर बनी हुई है. उन्होंने कहा कि जिनका तबादला किया गया है, उन्हें जल्द रिलीज किया जाएगा.
मंत्री चौधरी ने ट्रांसफर सूची पर सफाई देते हुए कहा कि इसमें विभाग से कोई गलती नहीं हुई है, संकुल पर जांच में देरी हो रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही 40 हजार शिक्षकों के तबादले होंगे. शिक्षकों के ट्रांसफर में लगातार हो रही गड़बड़ी सामने आने के बाद शिक्षकों के रिलीव होने पर शिक्षा विभाग द्वारा एक दिन की रोक लगा दी गई थी, ये पहला मौका था जब शिक्षकों के तबादले ऑनलाइन किए गए थे. बीजेपी के शासन काल में शिक्षकों के तबादले ऑफलाइन ही किए जाते थे.