मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

हिरासत में हैं CM कमनलाथ के भांजे रातुल पुरी, नहीं कर सकते सरेंडरः ED - Ratul Puri nephew of cm kamal nath

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी की सरेंडर करने के लिए दायर याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. ED ने स्पेशल जज अरविंद कुमार से कहा कि रातुल पुरी दूसरे मनी लाउंड्रिंग केस में 30 अगस्त तक हिरासत में हैं. ऐसे में कानून उसे हिरासत में लेने की इजाजत नहीं देता है.

कमनलाथ के भांजे रातुल पुरी

By

Published : Aug 28, 2019, 10:02 PM IST

नई दिल्ली।अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी की सरेंडर करने के लिए दायर याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान ईडी ने कहा कि रातुल पुरी सरेंडर कैसे कर सकते हैं, वो तो अभी दूसरे केस में हिरासत में हैं. वे 30 अगस्त तक ईडी की हिरासत में रहेंगे. ऐसे में कानून उन्हें हिरासत में लेने की इजाजत नहीं देता है. कोई व्यक्ति तभी सरेंडर कर सकता है, जब वह आजाद हो.

'रातुल पुरी सरेंडर करना चाहता है'
सुनवाई के दौरान रातुल पुरी की ओर से वरिष्ठ वकील सिद्धार्थ लूथरा ने कहा कि कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है, लेकिन रातुल पुरी सरेंडर करना चाहता था. ईडी उसे गिरफ्तार नहीं करना चाहती, बल्कि ईडी गैर जमानती वारंट चाहती थी. जब रातुल पुरी सरेंडर करना चाहता है तो वे सरेंडर नहीं करने देना चाहते हैं, अगर ईडी कहती है कि वे हमें अभी गिरफ्तार नहीं कर सकती तो मुझे उसका कानूनी लाभ लेने से कैसे रोक सकती है.

इसी साल 21 अगस्त को कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में रातुल पुरी के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट पर रोक लगाने के लिए दायर याचिका को खारिज कर दिया था. वहीं पिछले 17 अगस्त को कोर्ट ने रातुल पुरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details