भोपाल।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्य प्रदेश में फोटो युक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2022 को किया गया. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची का नि:शुल्क वितरण सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा किया गया है. साथ ही प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारियों के पास भी सूची उपलब्ध कराई गई है.
अंतिम सूची के प्रकाशन के बाद MP में कितने मतदाता ?
मध्य प्रदेश में अंतिम प्रकाशन के साथ अब कुल 5 करोड़ 36 लाख 17 हजार 266 मतदाता हैं. इनमें 2 करोड़ 77 लाख 89 हजार 621 पुरुष, 2 करोड़ 58 हजार 26 हजार 293 महिला एवं 1,352 थर्ड जेण्डर हैं.
MP में 5.23 लाख मतदात बढ़े
प्रारूप प्रकाशन 1 नवंबर 2021 के समय मध्य प्रदेश के सभी 230 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 5 करोड़ 31 हजार मतदाता के नाम दर्ज थे. पुनरीक्षण के दौरान 11 लाख 30 हजार नए मतदाता जोड़े गए और 6 लाख 7 हजार मतदाताओं के नाम मृत्यु, स्थान परिवर्तन,दोहरे पंजीकरण इत्यादि के कारण हटाए गए हैं. इस प्रकार कुल 5.23 लाख मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है, जो प्रारूप प्रकाशित मतदाताओं का 1% है.