मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

चुनाव आयोग ने किया एमपी की फोटो वाली मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, जानिए कितने हैं वोटर्स - ECI published final photo voter list of MP

भारत निर्वाचन आयोग ने एमपी की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2022 को कर दिया है. अब मध्य प्रदेश में कुल 5 करोड़ 36 लाख 17 हजार 266 मतदाता हैं. (ECI published final photo voter list of MP )

ECI published final photo voter list of MP
एमपी की फोटो वाली मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

By

Published : Jan 6, 2022, 10:26 AM IST

भोपाल।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्य प्रदेश में फोटो युक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2022 को किया गया. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची का नि:शुल्क वितरण सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा किया गया है. साथ ही प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारियों के पास भी सूची उपलब्ध कराई गई है.

अंतिम सूची के प्रकाशन के बाद MP में कितने मतदाता ?

मध्य प्रदेश में अंतिम प्रकाशन के साथ अब कुल 5 करोड़ 36 लाख 17 हजार 266 मतदाता हैं. इनमें 2 करोड़ 77 लाख 89 हजार 621 पुरुष, 2 करोड़ 58 हजार 26 हजार 293 महिला एवं 1,352 थर्ड जेण्डर हैं.

MP में 5.23 लाख मतदात बढ़े

प्रारूप प्रकाशन 1 नवंबर 2021 के समय मध्य प्रदेश के सभी 230 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 5 करोड़ 31 हजार मतदाता के नाम दर्ज थे. पुनरीक्षण के दौरान 11 लाख 30 हजार नए मतदाता जोड़े गए और 6 लाख 7 हजार मतदाताओं के नाम मृत्यु, स्थान परिवर्तन,दोहरे पंजीकरण इत्यादि के कारण हटाए गए हैं. इस प्रकार कुल 5.23 लाख मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है, जो प्रारूप प्रकाशित मतदाताओं का 1% है.

पंचायत चुनाव में खर्च की सीमा तय करने को लेकर उपभोक्ता मंच ने राज्य सरकार को भेजा नोटिस, हाई कोर्ट में याचिका दाखिल

MP में मतदाता लिंग अनुपात

मध्य प्रदेश में जनसंख्या लिंग अनुपात 931 की तुलना में मतदाताओं का लिंग अनुपात 929 है. इसका मतलब है कि प्रदेश में मतदाताओं का जनसंख्या पर अनुपात 62.76 प्रतिशत है. आज की स्थिति में कुल 64,634 मतदान केन्द्र स्थापित हैं.

मतदाता सूची में ऐसे देखें अपना नाम

अगर आपको अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के विषय में कोई जानकारी लेनी है तो आप अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट ceomadhyapradesh.nic.in पर देख सते हैं. कोई भी व्यक्ति इन सूचियों में अथवा सर्च इंजन के माध्यम से अपना नाम देख सकता है. इच्छुक व्यक्ति इन मतदाता सूचियों की फोटो रहित पीडीएफ 100 रूपये प्रति विधानसभा के दर से भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय से भी प्राप्त कर सकता है.

(ECI published final photo voter list of MP)(Final photo voter list of MP published)

ABOUT THE AUTHOR

...view details