भोपाल। राजधानी में पिछले कुछ दिनों से हर कोई बारिश की गुहार लगा रहा था पर वही दुआओं के असर करते ही भोपाल में लगातार 3 दिनों से पानी के साथ खुशियों की भी बारिश शुरु हुई और मौसम भी खुशनुमा हो गया है. बारिश की वजह से जल स्तर में भी लगातार इजाफा हो रहा है. लेकिन नगर निगम की लापरवाही के चलते राजधानी की पुरानी धरोहरों को नुकसान भी पहुंच रहा है, पुराने भोपाल के फतेहगढ़ स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हमीदिया क्रमांक 1 की पुरानी इमारत की दीवार तेज बारिश के चलते गिर गई.
तेज बारिश के कारण गिरी स्कूल की दीवार,पास खड़ी गाड़ी चकनाचूर - भोपाल में स्कूल की दीवार गिरी
राजधानी में पिछले 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश ने के चलते शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हमीदिया क्रमांक 1 की जर्जर दीवार देर रात गिर गयी, जिसके गिरने से पास ही खड़ी एक गाड़ी चकनाचूर हो गई.
इस स्कूल की इमारत को लोक निर्माण विभाग द्वारा खतरनाक घोषित किया गया है लेकिन इसके बावजूद भी अब तक इस दीवार का किसी प्रकार का रखरखाव नहीं किया गया है यह इमारत बहुत पुरानी है जो रख रखाव के अभाव में जर्जर अवस्था में पहुंच गई है इसी वजह से देर रात तेज बारिश के चलते स्कूल की दीवार अचानक गिर पड़ी.
दीवार के गिरने से वजह से वही पास ही खड़ी गाड़ी को भी काफी नुकसान पहुंचा है,दीवार से गिरे बड़े-बड़े पत्थरो ने गाड़ी को चकनाचूर कर दिया. वही क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यह भवन काफी पुराना है अगर हादसा दिन में हुआ होता तो छात्राओं की जान को भी खतरा हो सकता था तो उसका जवाबदार कौन होता. वही लोगों के अनुसार यह सिर्फ नाम मात्र के लिए दीवार के ऊपर एक सूचना लगा दी गई है उसके अलावा प्रशासन ने कुछ नहीं किया. इससे प्रशासन की लपरवाही साफ नजर आती है.