मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Teachers Recruitment 2021: सरकारी टीचर्स की बंपर भर्ती, 5807 पद हैं खाली - डीएसएसएसबी टीजीटी आवेदन की तारीख बढ़ी

दिल्ली में टीजीटी (TGT) भर्ती के लिए अंतिम तारीख को बढ़ाकर 10 जुलाई 2021 कर दिया गया है. योग्य उम्मीदवार sssb.delhi.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं.

DELHI TEACHERS RECRUITMENT 2021
TGT आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी

By

Published : Jul 5, 2021, 12:08 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 12:16 PM IST

भोपाल। Teachers Vacancy In Delhi: दिल्ली में बड़ी संख्या में शिक्षक भर्ती प्रकिया चल रही है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने TGT के 5807 पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है. उम्मीदवार 10 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. TGT के पदों पर निकली भर्ती के लिए उम्मीदवार वेबसाइटsssb.delhi.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तारीखें

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि- 10 जुलाई, 2021
  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 10 जुलाई, 2021

इन विषयों के पद हैं रिक्त

TGT संस्कृत महिला - 1159 पद

TGT अंग्रेजी पुरुष - 1029 पद

TGT अंग्रेजी महिला - 961 पद

TGT संस्कृत पुरुष - 866 पद

TGT उर्दू महिला - 571 पद

TGT पंजाबी महिला - 492 पद

TGT पंजाबी पुरुष - 382 पद

TGT उर्दू पुरुष - 346 पद

TGT बंगाली महिला - 1 पदबढ़ी हुई तारीख की आधिकारिक जानकारी

शैक्षिक योग्यता

  • उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में 45 फीसदी के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री का होना जरूरी है.
  • प्रशिक्षण शिक्षा में डिग्री/डिप्लोमा.
  • CTET पास होना जरूरी.

वेतनमान

चयनित उम्मीदवार को 9300 रुपये प्रति माह से लेकर 34800 रुपये प्रति माह तक वेतन मिलेगा. इसके अलावा 4600 रुपये का ग्रेड पे भी मिलेगा.

Last Updated : Jul 5, 2021, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details