भोपाल।प्रदेश के दो शहरों में कमिश्नर सिस्टम लागू करने के बाद सरकार पुलिस हाईटेक बनाने की कोशिशों में जुट गई है. ऐसा ही एक तरीका है (Drone Policing). ड्रोन पुलिसिंग. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) को ड्रोन पुलिसिंग (Drone Policing)का यह प्रजेंटेशन पसंद आया है, जिसके बाद उन्होंने ड्रोन से प्रदेश के सभी बड़े शहरों में निगरानी के आदेश जारी किए हैं. भोपाल के पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने भोपाल में होने वाले बड़े आयोजनो और व्हीव्हीआइपी मूवमेंट की निगरानी ड्रोन से कराने के निर्देश दिए थे. इसके बाद भोपाल पुलिस ने एक दिन पहले ही वेंटिलेटर पर मरीज के शिफ्ट करने के लिए एक ग्रीन काॅरिडोर बनाया था. 11 किलोमीटर लंबे इस ग्रीन काॅरिडोर की निगरानी ड्रोन से की गई थी.
अधिकारियों को दिए ड्रोन पुलिसिंग लागू करने के निर्देश
भोपाल में शुरू हुआ यह प्रयोग गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को काफी पसंद आया. इसे सराहते हुए उन्होंने ड्रोन से निगरानी कराने के भोपाल पुलिस के प्रयोग की तारीफ करते हुए इसे प्रदेश के दूसरे जिलों में भी लागू करने के निर्देश दिए हैं. गृहमंत्री ने पुलिस के आला अधिकारियों को इसे जल्द से जल्द इस्तेमाल किए जाने को कहा है.
प्रदेश में खोले जा रहे हैं 5 ड्रोन प्रशिक्षण स्कूल
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण देने के लिए प्रदेश में 5 ड्रोन स्कूल भी खोले जा रहे हैं. यह ड्रोन स्कूल ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और सागर में खोले जाएंगे. ग्वालियर में लगे ड्रोन मेले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इसकी घोषणा कर चुके हैं.
कहां और कैसे होगी ड्रोन पुलिसिंग
एडीशनल डीसीपी संदीप दीक्षित के मुताबिक कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद ड्रोन से निगरानी का निर्णय लिया गया है. इसकी शुरूआत पहले ट्रैफिक व्यव्स्था बनाए रखने और इसमें सुधार करने को लेकर की गई है.