मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मध्य प्रदेश कैडर की भारतीय वन सेवा अधिकारी ने ग्रहण किया देहरादून के निदेशक का पदभार - FRI gets regular director

डॉ. रेनू सिंह को एफआरआई का नियमित निदेशक बना दिया गया है. उन्होंने आज पदभार ग्रहण किया. वे एफआरआई की दूसरी नियनमित निदेशक हैं. डॉ. रेनू सिंह मध्य प्रदेश कैडर से 1990 बैच की भारतीय वन सेवा अधिकारी हैं.

Dr. Renu Singh appointed as Director of FRI
एफआरआई निदेशक डॉ. रेनू सिंह ने पदभार ग्रहण किया

By

Published : Mar 28, 2022, 7:37 PM IST

भोपाल/देहरादून।भारतीय वन सेवा अधिकारी डॉ. रेनू सिंह ने वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) देहरादून के निदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया है. डॉ. रेनू सिंह 1990 बैच मध्य प्रदेश कैडर की भारतीय वन सेवा अधिकारी हैं.

पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली ने डॉ रेनू को वन अनुसंधान संस्थान देहरादून के निदेशक पद पर नियुक्ति दी है. इससे पहले एएस रावत महानिदेशक भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद के पास निदेशक एफआरआई का अतिरिक्त प्रभार था. डॉ. रेनू ने मेरठ विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान और वानिकी में स्नातकोत्तर व वनस्पति विज्ञान में एमफिल उपाधि प्राप्त की है. उन्हें यूनिवर्सिटी ऑफ वेल्स, यूनाइटेड किंगडम द्वारा जेंडर पार्टिसिपेशन एंड कम्युनिटी फॉरेस्ट्री, द केस ऑफ ज्वाइंट फॉरेस्ट मैनेजमेंट इन मध्य प्रदेश शीर्षक शोध पर पीएचडी से सम्मानित भी किया गया है.

अब युवा संभालेंगे दारोमदार: MP में तैयारी होगी वेल ट्रेंड यूथ आर्मी, बेरोजगारी के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी युवा कांग्रेस

एफआरआई की निदेशक बनने से पहले डॉ. रेनू भोपाल में मध्य प्रदेश वन विकास निगम के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत थीं. उन्हें मध्य प्रदेश के अंतर्गत अनेकों क्षमताओं के साथ काम करने का व्यापक अनुभव है. डॉ. रेनू सिंह डॉक्टर सविता के बाद दूसरी नियमित महिला निदेशक बनाई गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details