मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अवैध खनन के खिलाफ नदी बचाओ यात्रा निकालेगी कांग्रेस, ETV भारत से बोले डॉ. गोविंद सिंह

अवैध खनन के मुद्दे पर पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह चंबल अंचल में नदी बचाओ यात्रा निकालने वाले हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में साझा की.

bhopal news
डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री

By

Published : Aug 19, 2020, 9:23 PM IST

भोपाल। कांग्रेस आगामी उपचुनाव को देखते हुए अवैध खनन के मुद्दे पर लगातार शिवराज सरकार को घेर रही है. कांग्रेस को उम्मीद है कि अवैध खनन के मुद्दे पर वह फिर से एमपी की सत्ता हासिल कर सकती है क्योंकि प्रदेश में अवैध खनन का मुद्दा हमेशा हावी रहता है. पूर्व सहकारिता मंत्री व ज्योतिरादित्य सिंधिया के धुर विरोधी डॉ. गोविंद सिंह इसी मुद्दे पर रणनीति बना रहे हैं. जिसमें वो अवैध खनन के खिलाफ यात्रा निकालने वाले हैं. इसी मुद्दे पर उन्होंने ईटीवी भारत से बता की.

डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री

सितंबर में नदी बचाओ यात्रा

ईटीवी भारत से बातचीत में पूर्व मंत्री ने कहा कि उनकी यात्रा राजनीतिक नहीं है. लेकिन बीजेपी और शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा 15 अगस्त को उन्होंने अवैध खनन को लेकर उपवास किया था, जिसके बाद अवैध खनन और बढ़ गया. जिसको लेकर वो एक बार फिर सितंबर माह में सिंध और चंबल नदी को रेत माफिया से बचाने के लिए नदी बचाओ यात्रा करेंगे.

चंबल जोन में होगी यात्रा

यात्रा की तारीख अभी तय नहीं की गई है, लेकिन ये बात तय है कि यात्रा सितंबर महीने में शुरू होगी. जो तीन दिन भिंड जिले में रहेगी, उसके बाद तीन दिन तक चंबल नदी के किनारे से यात्रा गुजरेगी, उसके बाद यात्रा एक दिन भिंड जिले के उमरी से लेकर रोन तक जाएगी. यात्रा दो दिन दतिया में रहेगी. पूरी यात्रा चंबल और सिंध नदी के किनारे से गुजरेगी. यात्रा का मकसद अवैध खनन रोकना है, लेकिन यात्रा को राजनीतिक तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि आने वाले समय में जिन 27 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें से 16 सीटें चंबल जोन की हैं, यही तय करेगा आने वाली सत्ता किसके हाथ में रहेगी.

सच्चा कांग्रेसी कहीं नहीं जाएगा

22 अगस्त से बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर-चंबल के दौरे पर रहेंगे, उनके समर्थकों का दावा है कि इस दौरान कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता बीजेपी का दामन थामेंगे. बीजेपी के इस दावे पर गोविंद सिंह ने कहा कि अब कांग्रेस वही लोग छोड़ेंगे जो ज्योतिरादित्य सिंधिया के चमचे हैं और कांग्रेस में बने हुए हैं. सच्चा कांग्रेसी कभी पार्टी नहीं छोड़ेगा. चाहे कुछ भी हो जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details