भोपाल।होली के त्योहार पर शराब की बिक्री भी बढ़ जाती है. यही वजह है कि राजधानी भोपाल में भी शराब दुकानों पर शराब के शौकीनों की भीड़ उमड़ रही है. दुकानदारों के मुताबिक होली के मौके पर शराब की बिक्री सामान्य दिनों की तुलना में 2 से 4 गुना तक बढ़ गई है. शराब दुकान संचालकों का कहना है कि इस बार बाजार पर कोरोना की मार भी नहीं है. लोग भी होली के त्योहार को लेकर बेहद उत्साहित हैं. सरकार की नीति और कोरोना गाइडलाइन में दी गई छूट का फायदा उठाते हुए लोग भी पूरे उत्साह से होली मनाना चाहते हैं. यह उत्साह बाजार में दिखाई भी दे रहा है.
ड्राई डे के पहले दोगुनी हुई खपत
होली के दिन सभी शराब दुकान बंद रहती है. इसलिए एक दिन पहले ही शराब दुकानों पर शराबियों की भीड़ बढ़ गई है. भोपाल के एक दुकान संचालक मोहित सिंह राजपूत के मुताबिक होली से 2 दिन पहले से शराब बिक्री में काफी तेजी आई है. धुलेंडी के दिन ड्राई डे होने की वजह से बीते दो दिनों में सामान्य दिनों के मुकाबले शराब की बिक्री 2 से 4 गुना बढ़ गई है. (Alcohol Shops Dry Day)
आबकारी विभाग को 8 करोड़ के राजस्व का अनुमान
जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र मोरी के मुताबिक