भोपाल।मोबाइल जीवन का इतना जरूरी उपकरण बन गया है कि इसके बिना कुछ देर भी रहना किसी को मंजूर नहीं होता है. मोबाइल ने दुनिया की दूरियां खत्म कर दी हैं. लेकिन इसी मोबाइल ने निजी जीवन और रिश्तों की नजदीकियों को दूरियों में बदल दिया है. मोबाइल को लेकर घरेलू हिंसा और जीवन को खत्म कर देने का कई मामले सामने आए हैं. कभी-कभी तो मोबाइल को लेकर हुए विवाद बहुत हिंसक और जानलेवा भी हो चुके हैं. सुविधा से ज्यादा मोबाइल की लत अब एक बड़ी दुविधा में बदल चुकी है. यहीं मोबाइल अब आपसी संबंधों और रिश्तों का किलर बन रहा है.
कटनी में पासवर्ड न बताने पर भाई ने ले ली बहन की जान
मोबाइल पर गेम खेलने की लत किस कदर बच्चों का दिमागी पागलपन बढ़ा रही है ये किसी से छुपा नहीं है. लेकिन ये गेम किसी की जान भी ले सकता है तो शायद आपको विश्वास नहीं होगा. लेकिन यह सच है. हालही में बीते 23 मई को मध्यप्रदेश के ही कटनी में एक मामला सामने आया जहां मोबाइल पर गेम खेलने की लत में एक भाई ने अपनी बहन की जान ले ली. एक नाबालिग भाई को गेम की लत ऐसी लगी थी कि उसने मोबाइल का पासवर्ड न बताने को लेकर बहन से हुई बहस के बाद उसे मौत के घाट उतार दिया. कटनी के बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम कांटी में रहने वाले एक किसान पत्नी सहित खेत पर गया हुआ था. घऱ पर भाई-बहन अकेले थे. तभी 15 साल के भाई पप्पू का मोबाइल का पासवर्ड न बताने पर अपनी बहन एक घर पर रहने वाला किसान परिवार खेत गया हुआ था. घर पर अकेले भाई-बहन रह रहे थे, तभी नाबालिग भाई ने अपनी बड़ी बहन पूनम से गेम खेलने के लिए मोबाइल मांगा जिसे लेकर दोनों के बीच जमकर झगड़ा हो गया. जैसे-तैसे भाई ने मोबाइल छीन लिया, लेकिन पासवर्ड न बताने पर भाई का गुस्सा और बढ़ गया जिसके बाद उसने धारदार हंसिए से बहन के सिर और गर्दन पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
कैमरे वाला मोबाइल नहीं मिला तो युवती ने तालाब में लगा दी छलांग
राजधानी भोपाल में भी इसी तरह का मामला सामने आया. शनिवार की सुबह लगभग 6:15 बजे एक युवती ने भोपाल के बड़ा तालाब में छलांग लगा दी. इस दौरान युवती का भाई भी उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गया, हालांकि कुछ देर दोनों को गोताखोरों ने बचा लिया. मामले में सामने आया कि युवती अपने भाई से कैमरे वाले एक अच्छे मोबाइल की मांग कर रही थी और मोबाइल नहीं मिलने पर उसने गुस्से में आकर बड़े तालाब में छलांग लगा दी. हालांकि घटना के बाद पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. प्राइवेट जॉब करने वाले युवती के भाई ने कहा था कि वह लॉकडाउन खुल जाने के बाद उसे कैमरे वाला मोबाइल दिला देगा. इसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ जिसके बाद युवती स्कूटी से सीधे वीआईपी रोड़ स्थिति बड़े तालाब पर पहुंची और पानी में छलांग लगा दी.