भोपाल। राजधानी भोपाल में डॉक्टरों ने एक जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. डॉक्टर्स ने 20 साल की लड़की के पेट से फुटबाल के आकार का 16 किलो का ट्यूमर बाहर निकाला है. भोपाल के PBGM अस्पताल के डॉक्टरों ने छह घंटे की सर्जरी करने के बाद 20 साल की लड़की के पेट से ये ट्यूमर निकाला. डॉक्टर्स का कहना है कि अगर इसे हटाने में देरी हो जाती, तो लड़की की जान बचाना मुश्किल हो जाता.
फुटबॉल के आकार का ट्यूमर निकाला
अस्पताल के संचालक देवेंद्र चंदोलिया ने बताया कि यह एक डिम्बग्रंथि ट्यूमर था, जिसे सफलतापूर्वक निकाल दिया गया है. लड़की की हालत अब स्थिर है. दो दिन पहले ये लड़की राजगढ़ से आई थी. ट्यूमर के चलते उसे खाने और चलने में समस्या हो रही थी. सर्जरी लगभग छह घंटे तक चली. लड़की अब खतरे से बाहर है.
सोनोग्राफी देखकर हैरान रह गए डॉक्टर
डॉक्टर ने बताया कि मरीज को दो साल से दिक्कत आ रही थी. शुरु में परेशानी का कारण ही पता नहीं चला. सोनोग्राफी कराने पर पेट में गांठ का पता चला था. पिछले दो से तीन महीने में अचानक ट्यूमर का साइज तेजी से बढ़ने लगा था.
आयुष्मान योजना के तहत हुआ आपरेशन
डॉक्टर के मुताबिक लड़की के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी. इस ऑपरेशन को करने में निजी अस्पताल में एक से डेढ़ लाख रुपए का खर्च आता. लड़की का ऑपरेशन आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क किया गया. ऑपरेशन में डॉ. देवेंद्र चंदोलिया, डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. हीरा आरिफ और डॉ. शुभम शामिल थे.
युवती की जान को था खतरा
अस्पताल के संचालक के मुताबिक समय रहते ऑपरेशन नहीं होता तो युवती की जान को भी खतरा था. अभी लड़की की हालत स्थिर है. ट्यूमर के साथ लड़की का वजन 48 किलो था. छह घंटे तक चले ऑपरेशन में ट्यूमर को उठाने में तीन लोग लगे. डॉ. चंदोलिया ने बताया कि ट्यूमर दूसरे आर्गन आंत, लीवर, यूट्रस समेत अन्य हिस्सों से चिपका हुआ था. ऑपरेशन के दौरान ट्यूमर को सावधानी पूर्वक निकालना चुनौती थी. ताकि दूसरे अंग डैमेज नहीं हों.